87 वर्षीय मनमोहन सिंह को दिल्ली स्थित एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां हालत स्थिर है। AIIMS अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है।
Manmohan Singh Birthday: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को दी मजबूती, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें
बता दें कि एक दिन पहले ही मनमोहन सिंह ने कोरोना के खिलाफ कैसे लड़ा जाए इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी थी। उन्होंने पत्र लिखकर पीएम मोदी को कुछ उपाय बताए थे, जिससे कोरोना के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा सके।
पिछले साल हुई थी तबीयत खराब
आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत पिछले साल मई में खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) दिल्ली में भर्ती कराया गया था, जहां से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
मनमोहन सिंह के सीने में दर्द और बुखार की तकलीफ की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स में उनका कोरोना टेस्ट ( coronavirus Test ) हुआ था, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कोरोना को हराने के लिए दी 5 सलाह
बता दें कि नई दवा के रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था। इससे पहले बताया था कि उनकी सेहत बेहतर हुई है और दिन के समय में उन्हें बुखार नहीं आया। पूर्व पीएम को सबसे पहले एम्स के हृदय और सीने से संबंधित यूनिट के सघन चिकित्सा कक्ष ( ICU ) में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। बाद में उन्हें एम्स के कार्डियो-न्यूरो टावर के प्राइवेट वार्ड ( Private Ward ) में भेज दिया गया।
आपको बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। वह 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। साल 2009 में उनकी एम्स में ही कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी।