पुलिस के अनुसार, फतेहपुर थाना स्थित मायापुर निवासी सौरभ की आगामी 27 जून को शादी है। इस सिलसिले में खरीदारी के लिए वह अपने दोस्त अंजित कुमार के साथ बाइक से निकला। कुछ दूर आगे बढ़ा तभी आधा दर्जन युवकों ने उन दोनों का अपहरण कर लिया। दोनों को छोडऩे के लिए परिजनों से पहले पांच लाख की फिरौती मांगी गई। इसके बाद मामला ढाई लाख में तय हुआ। फिरौती नहीं मिलने या पुलिस को सूचना देने पर दूल्हे और उसके दोस्त को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
-
हालांकि, परिजनों ने धमकी को नजरअंदाज करते पुलिस में इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस ने वजीरगंज डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की एक टीम बनाई। परिजनों ने बताया था कि अपहरणकर्ताओं ने रकम मानपुर के सूर्यमंदिर में मंगवाई है। पुलिस ने आसपास के इलाके में घेराबंदी की और छिपकर अपराधियों के आने का इंतजार करने लगे।
-
3 बदमाश बाइक पर मंदिर पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। इनके नाम कारु सिंह, रौशन पासवान और चंदन कुमार थे। इसके अलावा इस घटना में चार और युवक शामिल थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। बहरहाल, बिहार में ऐसी घटना काफी समय बाद हुई है, जब शादी से पहले दूल्हे या दुल्हन को अगवा कर लिया जाए और बदले में मोटी फिरौती की रकम लेकर छोड़ा जाए। मगर यह घटना महज ढाई लाख रुपए के लिए हुआ, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।