scriptहिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भूकंप का झटका, तीव्रता 3.4 | Earthquake tremors in Dharamsala, Himachal Pradesh, intensity 3.4 | Patrika News
विविध भारत

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भूकंप का झटका, तीव्रता 3.4

Breaking :

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने की इसकी पुष्टि।
अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं।

Mar 10, 2021 / 08:56 am

Dhirendra

earthquake

हिमाचल के धर्मशाला में जनवरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस बात की पुष्टि नेशन सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने की है। एनसीएस के मुताबिक धर्मशाला में भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। फिलहाल भूकंप की वजह से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1369481357961830403?ref_src=twsrc%5Etfw
जनवरी-फरवरी में भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

इससे पहले जनवरी में भी धर्मशाला के निकट रिक्टर पैमाने पर 2.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 28 जनवरी को भूकंप का झटका धर्मशाला से 8 किलोमीटर पूर्व में था। भूकंप भारतीय समय के मुताबिक 4 बजकर 46 मिनट सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया था।
इसके अलावा 14 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र मंडी से 30 किलोमीटर दक्षिण में था। भूकंप भारतीय समयानुसार 3 बजकर 49 मिनट पर सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया थे।

Hindi News / Miscellenous India / हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भूकंप का झटका, तीव्रता 3.4

ट्रेंडिंग वीडियो