जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार पूर्वोत्तर में इन क्षेत्रों में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.1, 3.0 और 2.6 मापी गई है। भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
भूकंप के वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे। सुबह के समय आए भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। तेज भूकंप की वजह से घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलने लगीं। लोग दशहत के कारण घरों से बाहर निकल आए।
दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके पाए गए इससे पहले राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रात 9:54 पर आए इस भूकंप का केंद्र नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रोहिणी इलाके में था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 तक मापी गई थी। इसका केंद्र जमीन के आठ किलोमीटर अंदर था। इससे किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में भूकंप के झटके मिलने के बाद अपने घरों से बाहर आ गए।