scriptFarmer Protest: दुष्यंत चौटाला ने किसानों की मांगों को रखा, कहा-वार्ता का एक और दौर होगा | Dushyant Chautala met Defense Minister Rajnath Singh | Patrika News
विविध भारत

Farmer Protest: दुष्यंत चौटाला ने किसानों की मांगों को रखा, कहा-वार्ता का एक और दौर होगा

Highlights

दुष्यंत चौटाला ने कहा, अगले 28 से 40 घंटे के लिए आशान्वित हैं।
किसानों के मुद्दों से राजनाथ सिंह को अवगत कराया।

Dec 12, 2020 / 06:52 pm

Mohit Saxena

dushyant chautala
नई दिल्ली। किसान आंदोलन पर एनडीए छोड़ने की चेतावनी दे चुके हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार चला रहे जननायक पार्टी के दुष्यंत चौटाला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने उम्मीद जताई है कि केंद्र और किसान संघ के बीच आपसी सहमति है और वह इस मुद्दे को बातचीत से हल कर सकते हैं। वे अगले 28 से 40 घंटे के लिए आशान्वित हैं। वार्ता का एक और दौर होगा और कुछ निर्णायक बयान निकल सकते हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1337722960837189635?ref_src=twsrc%5Etfw
इस मुलाकात से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राहत की सांस ली होगी। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक इसलिए भी अहम है कि सरकार की ओर से भेजे प्रस्ताव को किसान संगठनों की ओर से खारिज होने के बाद से बातचीत का सिलसिला रुका हुआ है।
गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच किसानों के मुद्दे पर खास चर्चा हुई। दुष्यंत चौटाला ने किसानों के मुद्दों से राजनाथ सिंह को अवगत कराया।उसका हल निकालने के लिए जरूरी सुझाव भी दिए।
दोनों नेताओं के बीच यह बैठक इसलिए भी अहम है कि सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को किसान संगठनों की ओर से खारिज किए जाने के बाद फिलहाल दोनों तरफ से बातचीत का सिलसिला रुका हुआ है।

Hindi News / Miscellenous India / Farmer Protest: दुष्यंत चौटाला ने किसानों की मांगों को रखा, कहा-वार्ता का एक और दौर होगा

ट्रेंडिंग वीडियो