विविध भारत

BCCI ने शेयर की दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ‘मोटेरा स्टेडियम’ की तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी से भारत के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे
ऐसे में गुजरात का अहमदाबाद शहर ट्रंप के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है
ट्रंप इस बीच अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे

Feb 20, 2020 / 04:50 pm

Mohit sharma

BCCI ने शेयर की दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ‘मोटेरा स्टेडियम’ की तस्वीर

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) 24 फरवरी से भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। ऐसे में गुजरात का अहमदाबाद ( Ahmedabad ) शहर ट्रंप के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इससे पहले बीसीसीआई ने मंगलवार को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा की फोटो शेयर की थी। बीसीसीआई ने एक ट्वीट में कहा कि मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद। दर्शकों की क्षमता 1,10,000 से अधिक।

दरअसल, ट्रंप अपने इस दौरे के बीच अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम ( Cricket stadium ) का उद्घाटन करेंगे।

यही वजह है कि इस मेगा इवेंट और डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) के स्वागत को लेकर मोटेरा स्टेडियम ( Motera Stadium ) दुल्हन की तरह सज गया है।

यहीं पर ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।

शहीन बाग प्रदर्शनकारियों से आज मुलाकात करेंगे वार्ताकार, सुलह के रास्ते पर होगी चर्चा

https://twitter.com/hashtag/MoteraStadium?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि अमरीकी राष्ट्रपति के स्वागत में अहमदाबाद में पहले ‘केम छो ट्रंप’ के नाम से कार्यक्रम आयोजित होना था? लेकिन बाद में इसको नमस्ते ट्रंप कर दिया गया।

दरअसल, यह कार्यक्रम में पिछले साल अमरीका में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम के जैसा होगा।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमरीका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप समेत कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी।

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट से खबर आई है कि ट्रंप मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन न कर, केवल कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग प्रदर्शन मामले में मध्यस्थता को बनाई टीम, 24 फरवरी को अगली सुनवाई

इस दौरान विदेशी मेहमान के स्वागत में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें भारतीय और अमरीकी संस्कृति की झलक दिखाई देगी।

इन कार्यक्रमों का उदेश्य अमरीका और भारत में ‘पीपल टु पीपल’ कनेक्ट को बढ़ावा देना है। नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

इंडियन एयरफोर्स को मिलेगी नई ताकत, बेड़े में शामिल होंगे 83 तेजस फाइटर जेट

b.png

बिहार: नीतीश के विधायक हुए तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा के फैन

संभावना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। स्टेडियम फोटो ने प्रशंसकों को खुश कर दिया।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने मोटेरा स्टेडियम का दौरा किया और ट्रम्प के दौरे से पहले सुरक्षा हालात का जायजा लिया।

अमरीका के राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के साथ इस स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रम्प’ इवेंट में शिरकत करेंगे।

Hindi News / Miscellenous India / BCCI ने शेयर की दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ‘मोटेरा स्टेडियम’ की तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.