scriptBank में नहीं मिली नौकरी, तो पिता के साथ मिलकर खोल डाला फर्जी SBI की ब्रांच, अधिकारियों के उड़े होश | Didn't get a job in the bank, opened fake branch of SBI | Patrika News
विविध भारत

Bank में नहीं मिली नौकरी, तो पिता के साथ मिलकर खोल डाला फर्जी SBI की ब्रांच, अधिकारियों के उड़े होश

Highlights- तमिलनाडु (Tamil Nadu) में तीन लोगों ने मिलकर एक अजीबोगरीब फर्जी (Fraudulent) खेल रच डाला और जब इसका खुलासा हुआ तो पुलिस (Tamilnadu Police) भी मामले को सुनकर दंग रह गई- सबके होश उड़ गए। दरअसल यह मामला है तमिलनाडु के कडलोर (Cuddalore of Tamil Nadu) जिले में पनरुत्ती का है- लॉकडाउन (Lockdown) का फायदा उठाकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) की फर्जी ब्रांच (Fake Branch) खोलने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार (Police Arrested) किया है

Jul 14, 2020 / 02:32 pm

Ruchi Sharma

Bank में नहीं मिली नौकरी, तो पिता के साथ मिलकर खोल डाला फर्जी SBI की ब्रांच, अधिकारियों के उड़े होश

Bank में नहीं मिली नौकरी, तो पिता के साथ मिलकर खोल डाला फर्जी SBI की ब्रांच, अधिकारियों के उड़े होश

नई दिल्ली. बैंक (Bank) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) करने की हर किसी की इच्छा होती है। यही इच्छा को पूरी करने के लिए तमिलनाडु (Tamil Nadu) में तीन लोगों ने मिलकर एक अजीबोगरीब फर्जी (Fraudulent) खेल रच डाला और जब इसका खुलासा हुआ तो पुलिस (Tamilnadu Police) भी मामले को सुनकर दंग रह गई। सबके होश उड़ गए। दरअसल यह मामला है तमिलनाडु के कडलोर (Cuddalore of Tamil Nadu) जिले में पनरुत्ती का है, जहां लॉकडाउन (Lockdown) का फायदा उठाकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) की फर्जी ब्रांच (Fake Branch) खोलने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार (Police Arrested) किया है।
नजारा देख असली शाखा प्रबंधक रह गए हैरान

पनरुत्ती में स्टेट बैंक के एक पूर्व कर्मचारी ने अपने बेटे के साथ मिलकर साजिश रची और स्टेट बैंक (SBI Fake Branch) की ही फिल्मों की तरह फर्जी ब्रांच खोल ली। इतना ही नहीं स्टेट बैंक (State Bank Of India) के असली शाखा प्रबंधक जब वहां पहुंचे तो वो भी नकली ब्रांच को देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वे हैरान रह गए क्योंकि वो बिल्कुल असली लग रही थी।
पूछताछ में निकली सच्चाई

इस नकली ब्रांच को भी बाप-बेटे ने बैंक के बिल्कुल असली ब्रांच की तरह ही बना रखा था। इस फर्जी बैंक की पोल तब खुली जब स्टेट बैंक के एक ग्राहक ने इस फर्जी ब्रांच के बारे में नॉर्थ बाजार में पूछताछ कर ली। ग्राहक के पूछताछ के बाद बैंक अधिकारी हैरान रह गए। मामले की जानकारी होते ही अधिकारी तत्काल ब्रांच की जांच करने निकल गए।
नजारा देख अधिकारी रह गए हैरान

अधिकारी जैसे ही फर्जी ब्रांच पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि वहां का नजारा बिल्कुल असली ब्रांच की तरह था। मानो सच में एसबीआई का ब्रांच चल रहा हो। पूछताछ में पता चला कि बैंक के पूर्व कर्मचारी ने अपने बेटे के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया।
लगातार बैंक में था आना जाना

जानकारी के मुताबिक कमल अपने पिता के काम से लगातार बैंक आता जाता रहता था। जिससे वह बैंक के सारे कामों को सही ढंग से समझ गया। और इसी का फायदा उठाते हुए उसने फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया।
फिल्मी स्टाइल में दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि बेटा बैंक में नौकरी पाने की तैयारी कर रहा था। जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फर्जी ब्रांच खोल ली और इस घटना को एकदम फिल्मी तरीके से अंजाम दिया।
बाप-बेटे को किया गिरफ्तार

इसकी पोल तब खुली जब एक ग्राहक ने असली ब्रांच से इस फर्जी ब्रांच के बारे में पूछताछ कर दी। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने आईपीसी धारा 473, 469, 484, 109 के तहत बाप बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Hindi News / Miscellenous India / Bank में नहीं मिली नौकरी, तो पिता के साथ मिलकर खोल डाला फर्जी SBI की ब्रांच, अधिकारियों के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो