scriptमहिलाओं के लिए गुड न्यूज, मात्र 2 रुपए में होगी यूटरस कैंसर की जांच | One-minute test for cervical cancer, costs only Rs 2 | Patrika News
स्वास्थ्य

महिलाओं के लिए गुड न्यूज, मात्र 2 रुपए में होगी यूटरस कैंसर की जांच

ब्रेस्ट कैंसर के बाद देश में सर्वाधिक महिलाएं गर्भाशय के कैंसर से पीडि़त हो रही हैं। महंगी जांच की वजह से अधिकांश महिला मरीज समय पर टेस्ट नहीं करा पाती हैं, लेकिन अब ऐसी महिलाएं मात्र दो रुपए में ही गर्भाशय कैंसर की स्क्रीनिंग करा सकती हैं।

Feb 03, 2016 / 12:36 pm

sangita chaturvedi


ब्रेस्ट कैंसर के बाद देश में सर्वाधिक महिलाएं गर्भाशय के कैंसर से पीडि़त हो रही हैं। महंगी जांच की वजह से अधिकांश महिला मरीज समय पर टेस्ट नहीं करा पाती हैं, लेकिन अब ऐसी महिलाएं मात्र दो रुपए में ही गर्भाशय कैंसर की स्क्रीनिंग करा सकती हैं।

गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों के एक अध्ययन से यह साबित हुआ है। इस शोध से देश की उन महिलाओं में उम्मीद जगी है जो समय पर जांच न करा पाने की वजह से मौत का शिकार हो जाती हैं।



इस जांच की रिपोर्ट महज कुछ देर में ही प्राप्त हो जाती है, जबकि पेप स्मीयर जांच रिपोर्ट आने में 24 घंटा लग जाता है। इसमें गर्भाशय द्वार पर रुई में 3.5 से 5 फीसदी एसिटिक एसिड लगाया जाता है। जिससे प्रोटीन जमने के कारण सर्विक्स में सतह का रंग बदलकर सफेद हो जाता, जो कि सर्वाइकल कैंसर का संकेत है।

OvarianCancer



फिलहाल गर्भाशय कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए पेप स्मीयर जांच की जाती है, जिसमें लगभग 12,00 रुपये खर्च आता है। इसके लिए किसी लैब की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और सामान्य डॉक्टर भी यह टेस्ट कर सकता है। लिक्विड के उपयोग के बाद डॉक्टर मात्र देखकर बीमारी की स्थिति बता सकता है।

Hindi News / Health / महिलाओं के लिए गुड न्यूज, मात्र 2 रुपए में होगी यूटरस कैंसर की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो