महिलाओं के लिए गुड न्यूज, मात्र 2 रुपए में होगी यूटरस कैंसर की जांच
ब्रेस्ट कैंसर के बाद देश में सर्वाधिक महिलाएं गर्भाशय के कैंसर से पीडि़त हो रही हैं। महंगी जांच की वजह से अधिकांश महिला मरीज समय पर टेस्ट नहीं करा पाती हैं, लेकिन अब ऐसी महिलाएं मात्र दो रुपए में ही गर्भाशय कैंसर की स्क्रीनिंग करा सकती हैं।
ब्रेस्ट कैंसर के बाद देश में सर्वाधिक महिलाएं गर्भाशय के कैंसर से पीडि़त हो रही हैं। महंगी जांच की वजह से अधिकांश महिला मरीज समय पर टेस्ट नहीं करा पाती हैं, लेकिन अब ऐसी महिलाएं मात्र दो रुपए में ही गर्भाशय कैंसर की स्क्रीनिंग करा सकती हैं।
गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों के एक अध्ययन से यह साबित हुआ है। इस शोध से देश की उन महिलाओं में उम्मीद जगी है जो समय पर जांच न करा पाने की वजह से मौत का शिकार हो जाती हैं।
इस जांच की रिपोर्ट महज कुछ देर में ही प्राप्त हो जाती है, जबकि पेप स्मीयर जांच रिपोर्ट आने में 24 घंटा लग जाता है। इसमें गर्भाशय द्वार पर रुई में 3.5 से 5 फीसदी एसिटिक एसिड लगाया जाता है। जिससे प्रोटीन जमने के कारण सर्विक्स में सतह का रंग बदलकर सफेद हो जाता, जो कि सर्वाइकल कैंसर का संकेत है।
फिलहाल गर्भाशय कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए पेप स्मीयर जांच की जाती है, जिसमें लगभग 12,00 रुपये खर्च आता है। इसके लिए किसी लैब की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और सामान्य डॉक्टर भी यह टेस्ट कर सकता है। लिक्विड के उपयोग के बाद डॉक्टर मात्र देखकर बीमारी की स्थिति बता सकता है।