सबसे बड़ा खतरा वायू प्रदूषण प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मुताबिक राम कृष्ण पुरम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 451, लोधी रोड में 394, आईजीआई एयरपोर्ट में 440 और द्वारका में एयर क्वालिटी 456 है। एक्यूआई इंडेक्स से साफ है कि दिल्ली के इन इलाकों की स्थिति प्रदूषण के लिहाज से गंभीर अैर खतरनाक श्रेणी में है। बता दें कि सर्दियों के नजदीक आते ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। अमरीका के एक गैर सरकारी संगठन की तरफ से कराए गए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि भारत में 2019 में वायु प्रदूषण से 16.7 लाख लोगों की मौतें हुई।