scriptDelhi Violence: हिंसाग्रस्त इलाकों में सुरक्षाबलों ने रात भर की पेट्रोलिंग, पुलिस की हिरासत में 630 लोग | Delhi Violence: Security forces Patrolling in violence-hit areas | Patrika News
विविध भारत

Delhi Violence: हिंसाग्रस्त इलाकों में सुरक्षाबलों ने रात भर की पेट्रोलिंग, पुलिस की हिरासत में 630 लोग

उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद अब हालात हो रहे रहे सामान्य
सड़कों पर आवाजाही सामान्य और कुछ दुकानें भी खुलने लगी
पुलिस लगातार गश्त कर रही है, ताकि हालात दोबारा बेकाबू न हों

Feb 29, 2020 / 10:44 am

Mohit sharma

Delhi Violence: हिंसाग्रस्त इलाकों में सुरक्षाबलों ने रात भर की पेट्रोलिंग

Delhi Violence: हिंसाग्रस्त इलाकों में सुरक्षाबलों ने रात भर की पेट्रोलिंग

नई दिल्ली। उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हिंसा ( Delhi Violence ) के बाद अब हालात सामान्य हो रहे रहे हैं। सड़कों पर आवाजाही सामान्य होने लगी है और कुछ दुकानें भी खुलने लगी हैं।

पुलिस लगातार गश्त ( Police Petroling ) कर रही है, ताकि हालात दोबारा बेकाबू न हों। वहीं, दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के मुताबिक दिल्ली हिंसा ( Delhi Violence ) में मरने वालों की संख्या 41 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर का पानी खराब, BIS टेस्ट में मानक फेल

 

https://twitter.com/hashtag/NortheastDelhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली में हिंसा ( Delhi Violence ) की किसी भी साजिश को असफल करने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने रात भर करावल नगर, भजनपुरा, सीलमपुर और जाफराबाद समेत सभी हिंसाग्रस्त इलाकों में गश्त किया।

इन सभी इलाकों में पुलिस ने एहतियात के तौर पर चौकसी के पूरेे इंतजाम किए हैं। इस दौरान पुलिस ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं।

राजद्रोह के केस की अनुमति पर बोले कन्हैया— धन्यवाद केजरीवाल सरकार, सत्यमेव जयते

 

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली पुलिस के अनुसार उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा ( Delhi Violence ) में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा में अब तक 123 एफआईआर दर्ज कर ली गईं हैं।

इसके साथ ही पुलिस ने अब तक 630 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

Delhi Violence: जाफराबाद में पड़ताल करने पहुंचेगी महिला आयोग की टीम, SIT भी सक्रिय

 

 

t.png

महाराष्ट्र: मुंबई में MNS का ऐलान- घुसपैठियों की सूचना देने वाले को 5000 का इनाम

गौरतलब है कि सीलमपुर से मौजपुर मार्ग को खोल दिया गया है, जिससे गाड़ियों की आवाजाही बनी रहे। साथ ही सभी मेट्रो स्टेशन भी सामान्य तौर पर खुले हैं।

मेट्रो स्टेशनों के आसपास अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, लेकिन जाफराबाद की गलियों में अभी भी दुकानें बंद हैं।

 

Hindi News / Miscellenous India / Delhi Violence: हिंसाग्रस्त इलाकों में सुरक्षाबलों ने रात भर की पेट्रोलिंग, पुलिस की हिरासत में 630 लोग

ट्रेंडिंग वीडियो