केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर का पानी खराब, BIS टेस्ट में मानक फेल
दिल्ली में हिंसा ( Delhi Violence ) की किसी भी साजिश को असफल करने के लिए दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने रात भर करावल नगर, भजनपुरा, सीलमपुर और जाफराबाद समेत सभी हिंसाग्रस्त इलाकों में गश्त किया।
इन सभी इलाकों में पुलिस ने एहतियात के तौर पर चौकसी के पूरेे इंतजाम किए हैं। इस दौरान पुलिस ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं।
राजद्रोह के केस की अनुमति पर बोले कन्हैया— धन्यवाद केजरीवाल सरकार, सत्यमेव जयते
दिल्ली पुलिस के अनुसार उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा ( Delhi Violence ) में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा में अब तक 123 एफआईआर दर्ज कर ली गईं हैं।
इसके साथ ही पुलिस ने अब तक 630 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
Delhi Violence: जाफराबाद में पड़ताल करने पहुंचेगी महिला आयोग की टीम, SIT भी सक्रिय
महाराष्ट्र: मुंबई में MNS का ऐलान- घुसपैठियों की सूचना देने वाले को 5000 का इनाम
गौरतलब है कि सीलमपुर से मौजपुर मार्ग को खोल दिया गया है, जिससे गाड़ियों की आवाजाही बनी रहे। साथ ही सभी मेट्रो स्टेशन भी सामान्य तौर पर खुले हैं।
मेट्रो स्टेशनों के आसपास अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, लेकिन जाफराबाद की गलियों में अभी भी दुकानें बंद हैं।