scriptताहिर हुसैन: 20 साल पहले दिल्ली आया UP का मजदूर, जानें कैसे बना करोड़पति | Delhi Violence: AAP councillor tahir hussain belongs to amroha of UP | Patrika News
विविध भारत

ताहिर हुसैन: 20 साल पहले दिल्ली आया UP का मजदूर, जानें कैसे बना करोड़पति

दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी AAP पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली
दिल्ली हिंसा का आरोपी ताहिर हुसैन असल में वह दिल्ली नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का मूल निवासी

Feb 28, 2020 / 07:12 pm

Mohit sharma

ताहिर हुसैन: 20 साल पहले दिल्ली आया UP का मजदूर, जानें कैसे बना करोड़पति

ताहिर हुसैन: 20 साल पहले दिल्ली आया UP का मजदूर, जानें कैसे बना करोड़पति

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा ( Delhi Violence ) मामले के आरोपी आम आदमी पार्टी ( AAP ) के पार्षद ताहिर हुसैन ( Tahir hussain ) के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

ताहिर हुसैन पर आईबी के ऑफिसर अंकित शर्मा ( Ankit Sharma ) की हत्या के आरोप लगे हैं। यही नहीं आप ने भी उसको पार्टी से निलंबित कर दिया है।

दरअसल, दिल्ली हिंसा ( Delhi Violence ) को लेकर आप का जो पार्षद चर्चा में छाया हुआ है, असल में वह दिल्ली नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। ताहिर यूपी के अमरोहा जिले का रहने वाला है।

Delhi Violence: जाफराबाद में पड़ताल करेगी महिला आयोग की टीम, SIT भी सक्रिय

7.png

अमरोहा के पौरारा गांव में उसका घर है। ताहिर लगभग 20 साल पहले मजदूरी करने अपने गांव से दिल्ली आया था।

लेकिन इन 20 सालों में उसने न केवल करोड़ों की संपत्ति जुटा ली, बल्कि आम आदमी पार्टी का पार्षद भी बन गया।

हालांकि उस समय ताहिर अकेला ही दिल्ली आया था, लेकिन बाद में उसके पिता कल्लू उर्फ कल्लन सैफी भी परिवार को लेकर ताहिर के पास दिल्ली आकर बस गए।

महाराष्ट्र: मुंबई में MNS का ऐलान— घुसपैठियों की सूचना देने वाले को 5000 का इनाम

77.png

पौरारा गांव के पूर्व प्रधान जयपाल सिंह के अनुसार ताहिर हुसैन ने कुछ साल पहले अपना पुश्तैनी मकान बेच दिया था। गांव में अब केवल उसका एक प्लॉट बचा है।

पूर्व प्रधान ने बताया कि ताहिर गांव में आता-जाता रहता था। गांव में ताहिर का एक चचेरा भाई भी है, जो बच्चों को पढ़ाने का काम करता है।

दिल्ली हिंसा: अंकित शर्मा की बॉडी पर चाकू के 400 से ज्यादा निशान, FIR में छलका पिता का दर्द

b3_2.png

आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में हिंसा भड़काने का आरोप लगा है। ताहिर के घर की छत पर पत्थर के टुकड़े, एसिड और पेट्रोल बम की बोतलें और गुलेल पाए गए।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए।

Hindi News / Miscellenous India / ताहिर हुसैन: 20 साल पहले दिल्ली आया UP का मजदूर, जानें कैसे बना करोड़पति

ट्रेंडिंग वीडियो