इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के बारे में जागरूकता का व्यापक रूप से प्रसार किया जाना चाहिए और संक्रमण के प्रसार को रोकने पर जोर दिया जाना चाहिए।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र, राज्य सरकार और स्थानीय निकायों के संयुक्त प्रयास की सराहना की और ऐसा ही प्रयास एनसीआर में भी किये जाने पर आवश्यकता जताई। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ( Union Health Minister Dr Harsh Vardhan ), नीति आयोग के सदस्य ( Member of NITI Aayog ), कैबिनेट सचिव ( Cabinet Secretary ) राजीव गौवा और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में देश में कोविड-19 वायरस की स्थिति की समीक्षा की गई।
आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य सरकारों को एक बार फिर लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 13 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है। इस दौरान केवल अतिआवश्यक सेवाओं को ही अनुमति रहेगी।