भारत-चीन के बीच 12 घंटे तक चली वार्ता, LAC के अन्य इलाकों से सैन्य वापसी पर चर्चा क्राइम ब्रांच की टीम ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान दीन मोहम्मद पुत्र सलाहुद्दीन, मंगोलपुरी, दिलशान उर्फ आफताब पुत्र दीन मोहम्मद, मंगोलपुरी, फैयाज उर्फ सादरी पुत्र मोहम्मद कमरे आलम, मंगोलपुरी और फैजान उर्फ निराले पुत्र मोहम्मद कमरे आलम मंगोलपुरी के रूप में हुई है। इन आरोपियों में दीन मोहम्मद की उम्र 40 साल और बाकी के आरोपियों की उम्र 21-22 साल है। रिंकू की हत्या पिछले दिनों कुछ लोगों ने मिलकर कर दी थी। बताया जाता है कि रिंकू से उनकी कई बार पहले भी बहस हुई थी। रिंकू को उसके घर के पास मार दिया गया।