बुराड़ी में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव निकले एएसआई एक डॉक्टर की सुरक्षा में तैनात बताये जाते हैं।
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही एएसआई को होम कोरेंटाइन कर दिया गया है। जबकि उनके परिवार को उनसे एकदम अलग रखा गया है।
ICMR का खुलासा, 24 लोगों के टेस्ट में निकल रहा एक केस कोरोना पॉजिटिव
मॉडल टाउन पुलिस कालोनी में रहने वाले एएसआई और उनके 21-22 साल के बेटे की रिपोर्ट सोमवार को ही मिली थी। दोनों को उसी के बाद एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है।
इनके इलाके के कुछ ब्लॉक को एहतियातन सील कर दिया गया है। आपको बता दें कि भारत में कुल 736 में से 325 जिलों में कोई भी कोरोनावायरस संक्रमित मामला सामने नहीं आया है।
इसके अलावा कुल 17 राज्यों के 27 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई भी कोरोना मामला दर्ज नहीं किया गया है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में कुल 941 कोरोना मामले सामने आए हैं और इस अवधि के दौरान संक्रमण से कुल 37 मौतें हुई हैं।
बिहार: दूल्हा-दुल्हन ने किया लॉकडाउन का पालन, मास्क लगाकर लिए सात फेरे
अग्रवाल ने कहा कि 12.02 फीसदी लोग कोरोनावायरस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और रोकथाम के उपाय फायदेमंद साबित हो रहे हैं।
मंत्रालय ने कहा कि अब तक देश में कोरोना के कुल 12,380 मामले सामने आए हैं, जिनमें से फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 10,477 है। इसके अलावा संक्रमण से अब तक 414 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि 1,488 लोग ठीक हो चुके हैं।
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/pm-modi-praised-gadia-lohar-for-contribution-to-battle-with-corona-6007254/" target="_blank" rel="noopener">कोरोना से जंग में गाड़िया लोहार ने जानें क्या दिया योगदान? प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ