scriptनर्स पत्नी के बाद ASI पति भी कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली पुलिस में 2 और कोरोना पॉजिटिव बढ़े | Delhi Police ASI husband also corona positive after nurse wife | Patrika News
विविध भारत

नर्स पत्नी के बाद ASI पति भी कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली पुलिस में 2 और कोरोना पॉजिटिव बढ़े

दिल्ली पुलिस के एक ASI की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई
एएसआई की नर्स पत्नी पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी हैं

Apr 17, 2020 / 08:28 am

Mohit sharma

नर्स पत्नी के बाद ASI पति भी कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली पुलिस में 2 और कोरोना पॉजिटिव बढ़े

नर्स पत्नी के बाद ASI पति भी कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली पुलिस में 2 और कोरोना पॉजिटिव बढ़े

नई दिल्ली। मॉडल टाउन पुलिस ( Model town police) कालोनी में रहने वाले दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के एक एएसआई और उनके पुत्र की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।

एएसआई की नर्स पत्नी पहले ही कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) पाई जा चुकी हैं। इसके अलावा बुराड़ी इलाके में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक अन्य एएसआई की भी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली है।

बुराड़ी में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव निकले एएसआई एक डॉक्टर की सुरक्षा में तैनात बताये जाते हैं।

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही एएसआई को होम कोरेंटाइन कर दिया गया है। जबकि उनके परिवार को उनसे एकदम अलग रखा गया है।

ICMR का खुलासा, 24 लोगों के टेस्ट में निकल रहा एक केस कोरोना पॉजिटिव

 

Maha LockDown2.0: मुंबई में 2 हजार के पार जा पहुंची COVID-19 की संख्या, राज्य में 3202 मरीज...

मॉडल टाउन पुलिस कालोनी में रहने वाले एएसआई और उनके 21-22 साल के बेटे की रिपोर्ट सोमवार को ही मिली थी। दोनों को उसी के बाद एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है।

इनके इलाके के कुछ ब्लॉक को एहतियातन सील कर दिया गया है। आपको बता दें कि भारत में कुल 736 में से 325 जिलों में कोई भी कोरोनावायरस संक्रमित मामला सामने नहीं आया है।

इसके अलावा कुल 17 राज्यों के 27 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई भी कोरोना मामला दर्ज नहीं किया गया है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में कुल 941 कोरोना मामले सामने आए हैं और इस अवधि के दौरान संक्रमण से कुल 37 मौतें हुई हैं।

बिहार: दूल्हा-दुल्हन ने किया लॉकडाउन का पालन, मास्क लगाकर लिए सात फेरे

 

b1.png

अग्रवाल ने कहा कि 12.02 फीसदी लोग कोरोनावायरस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और रोकथाम के उपाय फायदेमंद साबित हो रहे हैं।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक देश में कोरोना के कुल 12,380 मामले सामने आए हैं, जिनमें से फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 10,477 है। इसके अलावा संक्रमण से अब तक 414 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि 1,488 लोग ठीक हो चुके हैं।

href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/pm-modi-praised-gadia-lohar-for-contribution-to-battle-with-corona-6007254/" target="_blank" rel="noopener">कोरोना से जंग में गाड़िया लोहार ने जानें क्या दिया योगदान? प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ

 

Hindi News / Miscellenous India / नर्स पत्नी के बाद ASI पति भी कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली पुलिस में 2 और कोरोना पॉजिटिव बढ़े

ट्रेंडिंग वीडियो