कर्नाटक: यदियुरप्पा के प्रति कांग्रेस की सहानुभूति! कहा- उनके आंसूओं के लिए कौन है जिम्मेदार
दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येन्द्र जैन ने 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा कियालाइव डिबेट में सत्येन्द्र जैन ने दिल्ली मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली का उपयोग पूरी तरह से मुफ्त है और 400 यूनिट तक इलेक्ट्रिसिटी की रेट आधी रखी गई है। यदि गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो गोवा के उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। जैन ने यह भी कहा कि करदाताओं का पैसा उनकी ही भलाई के लिए प्रयोग होना चाहिए न कि विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए।
असम-मिजोरम सीमा विवाद: असम पुलिस के 6 जवान शहीद, गृहमंत्री अमित शाह और PMO से दखल की मांग
गोवा के ऊर्जा मंत्री ने जवाब में यह कहासत्येन्द्र जैन द्वारा फ्री बिजली दिए जाने के वादे पर नीलेश कैबराल ने कहा कि भाजपा सरकार मुफ्त बिजली नहीं देगी परन्तु उस पर दी जा रही सब्सिडी जारी रखेगी। फ्री बिजली देने पर सरकारी खजाने को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी फ्री बिजली दे रही है लेकिन उसकी भरपाई के लिए भारी-भरकम टैक्स भी लगाए जा रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों के बीच हुई इस बहस को लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा इतने वर्षों के शासन के बाद भी गोवा वासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं करवा सकी जबकि आप पार्टी यदि सत्ता में आती है तो गोवा में भी मुफ्त और निर्बाध बिजली दी जाएगी।