Actress Kangana Ranaut के समर्थन में उतरी JDU, ‘मुंबई देश से बाहर नहीं’
एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सुबह से ही नौकरीपेशा लोगों का दफ्तर आना-जाना बना रहा। इस बीच सभी यात्री कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करते हुए नजर आए। डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 169 दिनों के बाद शुरू हुई मेट्रो में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 7500 यात्रियों ने यात्रा की। वहीं सभी यात्रियों की तरफ से डीएमआरसी को पूरा सहयोग दिया गया।
Weather Updates: Delhi-NCR में बारिश से सड़कों पर पानी, घंटों जाम से जूझते रहे लोग
अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम हर संभव प्रयास करेगा कि शाम 4 बजे से 8 बजे तक यात्रियों के लिए सभी सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें। पहले चरण में दिल्ली मेट्रो दो पालियों में सुबह 7 से 11 बजे तक और दोपहर बाद 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरे फेज में ट्रेनें सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच और शाम 4 बजे से रात 10 बजे के बीच उपलब्ध रहेंगी। 12 सितंबर से मेट्रो की सर्विस सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी। वहीं, दिल्ली और नोएडा के बीच ब्लू लाइन 9 सितंबर से चलेगी। इसके अलावा मजेंटा लाइन पर लोग 11 सितंबर से सफर कर सकेंगे।