डेंगू के केसों में मृत्युदर एक प्रतिशत के आसपास
गौरतलब है कि डेंगू बुखार उन बीमारियों से एक है, जो दुनिया में हर साल लाखों लोगों की जान ले लेता है। खासकर यह खतरा बच्चों में कुछ ज्यादा बना रहता है। क्योंकि बच्चे मच्छरजनित बीमारियों का जल्द शिकार हो जाते हैं। दुनिया में डेंगू के केसों में मृत्युदर एक प्रतिशत के आसपास है।
क्या हैं डेंगू के लक्षण-
COVID-19: कहीं आपके फ्रिज में तो मौजूद नहीं ‘ब्लैक फंगस’? हो जाएं सावधानकैसे फैलता है डेंगू
डेंगू एक प्रकार का मच्छर है, जिसका प्रकोप बरसात के मौसम में अधिक हो जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि डेंगू मच्छर साफ और रुके हुए पानी पर ब्रीड करता है। हालांकि अभी बरसात का सीजन काफी दूर है और दिल्ली-एनसीआर में इसके मामले अभी से ही काफी देखने को मिल रहे हैं। इसका मतलब है यह है कि डेंगू में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।