scriptकोरोना और फंगस के बीच अब दिल्ली में मंडराया इस जानलेवा बीमारी का खतरा, ऐसे करें लक्षणों की पहचान | Delhi is also at risk of dengue amid Coronavirus infection | Patrika News
विविध भारत

कोरोना और फंगस के बीच अब दिल्ली में मंडराया इस जानलेवा बीमारी का खतरा, ऐसे करें लक्षणों की पहचान

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कई मच्छरजनित बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है।

May 25, 2021 / 05:20 pm

Mohit sharma

dengue

dengue

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ( Second wave of coronavirus ) के बीच कई मच्छरजनित बीमारियों ( Mosquito borne diseases ) का खतरा भी मंडराने लगा है। यही वजह है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग दोनों अलर्ट मोड में आ गए हैं। दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में ही डेंगू ( dengue in delhi ) के काफी मामले सामने आए हैं। यहां तक कि दिल्ली में डेंगू के केसों ने पिछले आठ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह के दौरान ही डेंगू के चार मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके साथ पिछले पांच माह में यहां डेंगू के कसों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। कोरोना का यह आंकड़ा साल 2013 के बाद सबसे ज्यादा बताया जा रहा है। चिंता की बात यह है कि दिल्ली में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया के एक केस की भी पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मलेरिया के भी अब तक आठ केस मिल चुके हैं।

Lunar eclipse 2021: 26 मई को खूनी लाल रंग का दिखाई देगा चांद, जानिए क्या हैं ‘Red Blood Supermoon’ के मायने

डेंगू के केसों में मृत्युदर एक प्रतिशत के आसपास

गौरतलब है कि डेंगू बुखार उन बीमारियों से एक है, जो दुनिया में हर साल लाखों लोगों की जान ले लेता है। खासकर यह खतरा बच्चों में कुछ ज्यादा बना रहता है। क्योंकि बच्चे मच्छरजनित बीमारियों का जल्द शिकार हो जाते हैं। दुनिया में डेंगू के केसों में मृत्युदर एक प्रतिशत के आसपास है।

क्या हैं डेंगू के लक्षण-

COVID-19: कहीं आपके फ्रिज में तो मौजूद नहीं ‘ब्लैक फंगस’? हो जाएं सावधान

कैसे फैलता है डेंगू

डेंगू एक प्रकार का मच्छर है, जिसका प्रकोप बरसात के मौसम में अधिक हो जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि डेंगू मच्छर साफ और रुके हुए पानी पर ब्रीड करता है। हालांकि अभी बरसात का सीजन काफी दूर है और दिल्ली-एनसीआर में इसके मामले अभी से ही काफी देखने को मिल रहे हैं। इसका मतलब है यह है कि डेंगू में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना और फंगस के बीच अब दिल्ली में मंडराया इस जानलेवा बीमारी का खतरा, ऐसे करें लक्षणों की पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो