Samyukt Kisan Morcha का ऐलान- किसानों का उत्पीडऩ रुकने तक सरकार से कोई बातचीत नहीं
उपद्रव को सरकार की साजिश करार दिया
इस दौरान लाल किले में घुसे कई तथाकथित किसानों ने अपना धार्मिक झंडा भी फहराया। हालांकि किसान यूनियनों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उपद्रव को सरकार की साजिश करार दिया। लेकिन दिल्ली पुलिस ने सीधे-सीधे किसानों पर ट्रैक्टर रैली के लिए निर्धारित की गई शर्तों और मार्ग के उल्लंघन का आरोप लगाया। इस क्रम में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने उनको 29 लापता किसानों की एक सूची भी सौंपी। किसान नेताओं ने सीएम केजरीवाल से जेल में डाले गए किसानों को मानवता के आधार पर आवश्यक सुविधाएं दिलवाने की मांग की। इसके साथ ही किसानों ने सरकार से एक मेडिकल बोर्ड का गठन करने की भी मांग की। किसानों ने कहा कि बोर्ड की ओर से की जानी जांच से यह साफ हो जाएगा कि पुलिस ने किसानों के साथ कितनी बर्बरता की है। इसके साथ ही किसानों ने सरकार से प्रकरण की जुडिशल इंक्वायरी कराने की भी मांग की, ताकि गणतंत्र दिवस के दिन हुई साजिश का पर्दाफाश हो सके।
26 जनवरी वाली घटना से पुलिस ने लिया सबक, इस बार किसानों को रोकने के लिए किए ये खास इंतजाम
केजरीवाल ने मदद का आश्वासन दिया
इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किसान नेताओं ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। केजरीवाल ने किसानों को विश्वास दिलाया कि जेल में किसी भी आंदोलकारी किसान को कोई समस्या नहीं होने देंगे। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गणतंत्र दिवस हिंसा को लेकर की गई 13 एफआईआर से जुड़े 120 लोगों के नामों की एक सूची भी जारी की।