scriptकोविड19 से दिल्ली की हालत नाजुक, केंद्र सरकार से मांगी मदद | Delhi critical condition from Covid 19, help sought from central govt | Patrika News
विविध भारत

कोविड19 से दिल्ली की हालत नाजुक, केंद्र सरकार से मांगी मदद

केजरीवाल ने कहा कि हमारा केंद्र सरकार से निवेदन है कि इतनी गंभीर परिस्थिति में कम से कम 7,000 बेड कोरोना के लिए आरक्षित किए जाएं और हमें तुरंत ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए। दिल्ली सरकार अगले 2-3 दिन में 6,000 से ज़्यादा ऑक्सीजन बेड तैयार कर लेगी।

Apr 18, 2021 / 01:00 pm

Saurabh Sharma

Delhi critical condition from Covid 19, help sought from central govt

Delhi critical condition from Covid 19, help sought from central govt

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की हालत कोविड 19 के कारण काफी नाजुक हो चुकी हैै। दिल्ली में नए केसों के कारण बेड और ऑक्सिजन तक की कमी हो गई है। अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बेड और ऑकसीजन सप्लाई के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से किस तरह की मांग की है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1383674063755743237?ref_src=twsrc%5Etfw
बेड और ऑक्सीजन की जरुरत
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन से बात हुई थी। उन्होंने बता कि मैंने उन्हें बताया कि हमें बेड और ऑक्सीजन की बहुत ज़्यादा जरूरत है। वहीं उनकी बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई, मैंने उन्हें भी बताया कि बेड की बहुत जरूरत है। दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बेड हैं, उसमें 1800 बेड कोरोना के लिए आरक्षित हैं।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
केंद्र से मांग
केजरीवाल ने कहा कि हमारा केंद्र सरकार से निवेदन है कि इतनी गंभीर परिस्थिति में कम से कम 7,000 बेड कोरोना के लिए आरक्षित किए जाएं और हमें तुरंत ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए। दिल्ली सरकार अगले 2-3 दिन में 6,000 से ज़्यादा ऑक्सीजन बेड तैयार कर लेगी। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने बीते कुछ दिनों से कोरोना को लेकर मीटिंग कर रही है। बीते दिनों में वीकेंड कफ्र्यू का भी ऐलान कर दिया था। जोकि सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। जानकारों की मानें तो अगर हालात में सुधार नहीं होता है तो राजधानी में भी महाराष्ट्र की तरह एक पखवाड़े का लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली में कोरोना के केस
उससे पहले उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग साढ़े पच्चीस हज़ार केस आए हैं। चिंता की बात है कि पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर कऱीब 30 फीसदी हो गया है। मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के बेड बहुत तेज़ी से खत्म हो रहे हैं, आईसीयू बेड की काफी कमी हो गई है। पूरी दिल्ली में 100 से भी कम ढ्ढष्ट बेड बचे हैं। ऑक्सीजन की भी काफी कमी है। हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और हमें केंद्र सरकार से मदद मिल रही है।

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Miscellenous India / कोविड19 से दिल्ली की हालत नाजुक, केंद्र सरकार से मांगी मदद

ट्रेंडिंग वीडियो