scriptदिल्ली: जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना पॉजिटिव, पूरे इलाके में सघन जांच शुरू | Delhi: 26 people of the same family are corona positive in Jahangirpuri | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली: जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना पॉजिटिव, पूरे इलाके में सघन जांच शुरू

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही परिवार के 26 व्यक्ति कोरोनावायरस की चपेट में आ गए
कोरोना वायरस की चपेट में आए यह सभी व्यक्ति कोरोना हॉटस्पॉट वाले इलाके से संबंध रखते हैं

Apr 18, 2020 / 11:12 pm

Mohit sharma

a.png

,,

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही परिवार के 26 व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। कोरोना वायरस की चपेट में आए यह सभी व्यक्ति कोरोना हॉटस्पॉट वाले इलाके से संबंध रखते हैं।

जिस इलाके में कोरोना वायरस से पॉजिटिव यह 26 लोग मिले हैं उस इलाके को दिल्ली सरकार पहले ही सील कर चुकी थी।

जहांगीरपुरी इलाके में एक ही खानदान से ताल्लुक रखने वाले यह लोग अपने परिवारों के साथ अलग-अलग घरों में रहते हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन सभी 26 लोगों को कोरोनावायरस होने की पुष्टि की है।

दिल्ली: डॉक्टर ने किया सुसाइड, AAP विधायक के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज

v.png

अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि संक्रमित हुए इन 26 व्यक्तियों में से सबसे पहले कोरोना से कौन व्यक्ति संक्रमित हुआ।

जिसके कारण बाकी सभी लोग इस वायरस की चपेट में आ गए। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब पूरे इलाके में सघन जांच कर रही हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इलाके को सील किए जाने के बावजूद इनमें से कई लोग लगातार अपने मोहल्ले और गलियों में घूमते रहे। इस दौरान यह लोग आस पड़ोस में अपने रिश्तेदारों के घर भी गए, जिसके कारण 26 लोगों पूरा परिवार कोरोनावायरस की चपेट में आ गया।

राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा कोरोना का खतरा, सफाईकर्मी के रिश्तेदार की मौत के बाद पूरा इलाका सील

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन इलाकों को हम हॉटस्पॉट मानकर सील कर रहे हैं ,वहां बाहर से किसी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जाता।

y_3.jpg

इसी तरह अंदर रह रहे व्यक्ति भी बाहर नहीं आ सकते। लेकिन यहां रहने वाले कुछ लोग अंदर ही अंदर अपनी गली, मोहल्लों में घूम रहे हैं या फिर एक दूसरे के घर आते जाते हैं जिससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ जाता है।”

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से सावधानी बरतते हुए बिना कारण घर से बाहर न निकलने की अपील की है। इसके साथ ही पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया है।

यहां सभी लोगों से अपने-अपने घरों में घरों में रहने को कहा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना संक्रमित पाए गए इन 26 लोगों के आस पड़ोस में रहने वाले परिवारों की भी जांच कर रही है।

 

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली: जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना पॉजिटिव, पूरे इलाके में सघन जांच शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो