scriptIndia-China Dispute के बीच शुक्रवार को Ladakh जाएंगे रक्षा मंत्री Rajnath Singh, सेना अध्यक्ष रहेंगे साथ | Defense Minister Rajnath Singh to go to Ladakh on Friday between India-China Dispute | Patrika News
विविध भारत

India-China Dispute के बीच शुक्रवार को Ladakh जाएंगे रक्षा मंत्री Rajnath Singh, सेना अध्यक्ष रहेंगे साथ

Galwan Valley में जानी तनाव के बीच Defense Minister Rajnath Singh शुक्रवार को लद्दाख जाएंगे
Defense Minister Rajnath Singh और थलसेना अध्यक्ष Ladakh में सुरक्षा व्यवस्था और ताजा हालात का जायजा लेंगे

Jul 01, 2020 / 11:03 pm

Mohit sharma

India-China Dispute के बीच शुक्रवार को Ladakh जाएंगे रक्षा मंत्री  Rajnath Singh, सेना अध्यक्ष रहेंगे साथ

India-China Dispute के बीच शुक्रवार को Ladakh जाएंगे रक्षा मंत्री Rajnath Singh, सेना अध्यक्ष रहेंगे साथ

नई दिल्ली। गलवान घाटी ( Galwan Valley ) में जानी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (
Defense Minister Rajnath Singh ) शुक्रवार को लद्दाख (Ladakh ) जाएंगे। इस दौरान उनके साथ भारतीय थलसेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे (Army Chief General Manoj Mukund Naravane ) भी होंगे। जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री और थलसेना अध्यक्ष पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा व्यवस्था ( Security system ) और ताजा हालात का जायजा लेंगे। राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) सेना अध्यक्ष नरवणे के साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग ( High level meeting ) भी करेंगे। मंत्री राजनाथ सिंह का यह दौरा उस समय हो रहा है, जब लद्दाख से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC ) पर हालात बेहद तनावपूर्व बने हुए हैं।

पीएम मोदी से राहुल गांधी का शायराना सवाल – ‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लुटा’

https://twitter.com/ANI/status/1278294900786814985?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि गलवान घाटी में झड़प के बाद भारत और चीनी सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में कई जगहों पर भारी गतिरोध बना हुआ है। जानकारी के अनुसार पूर्वी लद्दाख में सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत और चीन का प्राथमिकता के साथ तीव्र और चरणबद्ध तरीके से गतिरोध को कम करने जरूरत पर जोर है। सूत्रों ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जमीनी स्थिति पहले जैसी ही है और आने वाले दिनों में अधिक सैन्य और राजनयिक स्तर की वार्ता होगी।

India-China Dispute: Delhi की टैक्सियों में नहीं बैठ सकेंगे Chinese Citizen

kkk.png

Amit Shah की अध्यक्षता में हुई GoM की बैठक, High level meeting में Delhi के हालातों पर चर्चा

मंगलवार को दोनों देशों के बीच तीसरे वरिष्ठ सैन्य कमांडर-स्तरीय बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया गया है। यह चर्चा एलएसी के पास दोनों सेनाओं की आमने-सामने की स्थिति को सही करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए की गई है। सूत्रों ने कहा कि दोनों देशों के सैन्य प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को लंबे समय तक बैठक चली। यह बैठक कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए व्यापारिक रूप से आयोजित की गई थी, जो कि 12 घंटे से अधिक समय तक चली। बैठक मंगलवार की सुबह 10.30 बजे शुरू होकर रात 11 बजे खत्म हुई।

Hindi News / Miscellenous India / India-China Dispute के बीच शुक्रवार को Ladakh जाएंगे रक्षा मंत्री Rajnath Singh, सेना अध्यक्ष रहेंगे साथ

ट्रेंडिंग वीडियो