भाजपा ने चार राज्यों में चुनाव प्रभारी बनाए, असम में नरेंद्र सिंह तोमर को मिली जिम्मेदारी उन्होंने कहा कि मेगा कॉन्ट्रैक्ट पर बंगलूरू के एयरो इंडिया एयर शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय वायुसेना के शीर्ष अधिकारियों और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के वरिष्ठ अफसरों की मौजूदगी में इस डील पर हस्ताक्षर होंगे।
इन शक्तिशाली विमानों के लिए हुई डील में 73 एमके-1 लड़ाकू विमान और 10 एलसीए एमके-1 ट्रेनर विमान को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना पहले ही 40 लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट की डील कर चुकी है। इसके साथ भारतीय वायु सेना के लिए कुल 123 तेजस विमानों की डील हुई है।