script83 स्वदेशी तेजस विमान के लिए डील पर बुधवार को होंगे हस्ताक्षर | Deal for 83 indigenous Tejas aircraft to be signed on Wednesday | Patrika News
विविध भारत

83 स्वदेशी तेजस विमान के लिए डील पर बुधवार को होंगे हस्ताक्षर

Highlights

बुधवार को होंगे 48000 करोड़ के सौदे पर हस्ताक्षर होंगे।
10 एलसीए एमके-1 ट्रेनर विमान को शामिल किया गया है।

Feb 02, 2021 / 11:44 pm

Mohit Saxena

tejas plane
नई दिल्ली। आसमान में भारत की ताकत को बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार का दिन काफी अहम है। इस दिन भारतीय वायुसेना और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच 3 फरवरी को 83 स्वदेशी तेजस विमान के लिए डील पर हस्ताक्षर होने वाले हैं। एयरफोर्स के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। यह करीब 48 हजार करोड़ा का सौदा होगा।
भाजपा ने चार राज्यों में चुनाव प्रभारी बनाए, असम में नरेंद्र सिंह तोमर को मिली जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि मेगा कॉन्ट्रैक्ट पर बंगलूरू के एयरो इंडिया एयर शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय वायुसेना के शीर्ष अधिकारियों और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के वरिष्ठ अफसरों की मौजूदगी में इस डील पर हस्ताक्षर होंगे।
इन शक्तिशाली विमानों के लिए हुई डील में 73 एमके-1 लड़ाकू विमान और 10 एलसीए एमके-1 ट्रेनर विमान को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना पहले ही 40 लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट की डील कर चुकी है। इसके साथ भारतीय वायु सेना के लिए कुल 123 तेजस विमानों की डील हुई है।

Hindi News / Miscellenous India / 83 स्वदेशी तेजस विमान के लिए डील पर बुधवार को होंगे हस्ताक्षर

ट्रेंडिंग वीडियो