पश्चिम बंगाल सुपर साइक्लोन अम्फान ( Cyclone Amphan ) के चलते भारी तबाहीकोलकाता एयरपोर्ट ( Kolkata Airport ) हुआ क्षतिग्रस्त, विमान पानी में डूबते जैसे लगे
•May 21, 2020 / 05:04 pm•
Mohit sharma
Cyclone Amphan: IMD और NDRF की प्रेस कॉन्फ्रेंस, तूफान से बंगाल में ज्यादा नुकसान
IMD के DGM मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अब इसका पश्चिम बंगाल पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है।
असम में विशेष रूप से पश्चिमी भाग और मेघालय में बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है। अरुणाचल प्रदेश में अलग-थलग स्थानों पर भी कुछ वर्षा होगी।
वहीं, भारतीय मौसम विभाग के डीजी ने कहा कि खुशी की बात यह है कि भारत सरकार हमें पूरा सहयोग मिला है।
मौसम विभाग ने सुपर साइक्लोन को लेकर सभी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इसका बिल्कुल सटीक विवरण दिया है।
कोलकाता में 110 से 135 प्रति घंटा की गति से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया था, जो वास्तव में 130 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई।
हावड़ा, हुगली और कोलकाता में भारी बारिश हुई है। ये साइक्लोन कोलकाता के ऊपर मूवमेंट किए हुए था।
NDRF के प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के सचिव ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्य सचिवों के साथ आज पहले हुई क्षति और प्रतिक्रिया का अनुमान लगाने के लिए एक बैठक की। ओडिशा में अगले 24 से 48 घंटों में सामान्य स्थिति वापस आ जाएगी।
प्रधान ने कहा कि NDRF की टीमें दिन-रात राहत कार्यों में जुटी हैं। ओडिशा में स्थिति सामान्य होती दिखाई दे रही है। अभी NDRF का काम खत्म नहीं हुआ, बल्कि असली काम अब शुरू हुआ है। क्योंकि तूफान के बाद में मलबा आदि को लेकर रिस्टोरेशन का शुरू होता है।
चक्रवात Amphan को लेकर भारत मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक थी। जमीन पर काम करने वाली सभी एजेंसियां इसके लिए आभारी हैं। NDRF चीफ एसएन प्रधान ने कि मौसम विभाग द्वारा सटीक भविष्यवाणी के कारण नुकसान को कम किया गया है।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में सुपर साइक्लोन अम्फान ( Super cyclone amphan ) के उपस्थिति दर्ज कराने के 24 घंटे बाद यहां भारी तबाही देखने को मिली है। राज्य में चक्रवात के कारण अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। कोलकाता एयरपोर्ट ( Kolkata Airport ) के दृश्य राज्य में हुए नुकसान को बया कर रहे हैं। क्षतिग्रस्त हुए एयरपोर्ट पर खड़े विमान नदी में डूबे प्रतीत होते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि शहर में आया यह साइक्लोन सबसे विनाशकारी चक्रवात है। वहीं, मौसम विभाग ( IMD ) के महानिदेशक एम मोहपात्रा साइक्लोन अम्फान ( Cyclonic Storm AMPHAN ) को लेकर मीडिया से रूबरू हुए।। नेशनल मीडिया सेंटर पर आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में NDRF के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे।
NDRF के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा कि ओडिशा में तूफान से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। NDRF की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं।
Hindi News / Miscellenous India / Cyclone Amphan: मौसम विभाग का अलर्ट- असम और अरुणाचल के लिए अगले 12 घंटे महत्वपूर्ण