केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कोविड.19 से संक्रमित 23,285 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,13,08,846 हो गई है। वहीं कोरोना से संक्रमित 117 लोगों ने दम तोड़ दिया। नई मौतों के बाद कोरोना से मरने वाले कुल मौतों की संख्या 1,58,306 हो गई है।
अभी तक देश में कोरोना संक्रमण से संबंधित सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,97,237 है। कोरोना इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 1,09,53,303 हो गई है। दूसरी तरफ देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान भी तेजी से जारी है। इस अभियान के तहत देश में कुल 2,61,64,920 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।