जिन 6 राज्यों में कोरोना के मामलों में कमी नहीं देखी जा रही है, उनमें केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर शामिल है। इन राज्यों में भेजी गईं उच्च स्तरीय टीम में एक क्लीनिशियन और एक लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल होगा।
डेल्टा प्लस के बाद कोरोना का लैम्ब्डा वेरिएंट आया सामने, जानिए क्या है लक्षण और कितना खतरनाक साबित होगा
मिली जानकारी के मुताबिक, इन 6 राज्यों में ये टीमें वहां पहुंचकर कोविड-19 मैनेंजमेंट, निगरानी, कंटेनमेंट ऑपरेशंस और टेस्टिंग जैसे काम को देखेंगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केंद्रीय टीम इन राज्यों में कोविड की स्थिति का मूल्यांकन करेंगी और संक्रमण को नियमंत्रित करने को लेकर जरूरी उपाय सुझाएंगी।
देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा चार लाख पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 46,617 नए मामले दर्ज किए गए और 853 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही पूरे देश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 3,04,58,251 हो गया है और मरने वालों की संख्या 4,00,312 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सक्रिय मामलों में भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.67 फीसद हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.01 फीसद हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.48 फीसद है।
केरल में अब तक 13 हजार से अधिक की मौत
केरल में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज नहीं की जा रही है। यहां हर दिन दस हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। जबकि पूरे देश में बीते कुछ दिनों से करीब पचास हजार नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। बीते दिन गुरुवार को केरल में 12,868 मामले दर्ज कए गए जबकि 124 संक्रमितों की मौत हुई।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.37 लाख पर पहुंच गया और मरने वालों का आंकड़ा 13,359 हो गया। केरल में 11,564 लोग ठीक हुए, जिसके साथ स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 28,21,151 हो गया है। राज्य में अभी 1,02,058 सक्रिय मामले हैं।
अरुणाचल प्रदेश :- पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट नहीं देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में 311 नए मामले दर्ज किए और 4 संक्रमितों की मौत हुई। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 36,168 हो गया। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 176 हो गया है। गुरुवार को इस संक्रमण से 286 लोग स्वस्थ हुए।
विशेषज्ञों का सुझाव: कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पाने के लिए करने होंगे ये जरूरी उपाय
ओडिशा :- कोरोना संक्रमण के मामले ओडिशा में भी कम नहीं हो रहे हैं। गुरुवार को ओडिशा में गुरुवार को 3,087 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 45 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,12,887 हो गया और मरने वालों का आंकड़ा 4,063 पहुंच गया है। ओडिशा में 31,231 सक्रिय मामले हैं जबकि 8,77,540 लोग ठीक हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ :- गुरुवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 410 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 6 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9,94,890 हो गई और मृतकों का आंकड़ा 13,445 हो गया। राज्य में अब तक कुल 9,75,658 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।