कोरोना संकट के बीच सामने आई बड़ी जानकारी, खुद मौके पर पहुंचेंगे आर्मी चीफ #Lockdown भारतीय सेना के अधिकारियों ने बुधवार को सेवा कर्मियों को सलाह दी है कि वे कार्यालयों, परिचालन क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों में ऐप का उपयोग न करें। कर्मियों से इस ऐप में रैंक और नियुक्ति सहित सेवा की पहचान का खुलासा नहीं करने के लिए कहा है।
दूसरे अधिकारी ने कहा कि सैनिकों को बताया गया है कि मोबाइल की लोकेशन सर्विसेज और ब्लूटूथ को केवल तभी स्विच ऑन (चालू) करें जब उनसे सार्वजनिक स्थानों पर जाने, आइसोलेशन सेंटर्स मैनेज करने, नागरिक अधिकारियों को COVID-19 संबंधित सहायता और आवश्यक प्रशासनिक कर्तव्यों के लिए छावनी और सैन्य स्टेशनों से बाहर जाने के लिए कहा जाता है। जवानों को मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने और एंटीवायरस इंस्टॉल करने के लिए भी कहा गया है।
इंडियन आर्मी का बड़ा खुलासा, गुजरात में प्रभावी लॉकडाउन के लिए सेना की तैनाती की हकीकत बताई आरोग्य सेतु 13 दिनों में 5 करोड़ यूजर्स के साथ मंगलवार रात दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला मोबाइल ऐप बन गया है। इनमें से, 1.1 करोड़ यूजर्स ने इसे केवल एक दिन में डाउनलोड किया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते एक माह में राष्ट्र के नाम अपने तीसरे संबोधन के दौरान लोगों से इसे डाउनलोड करने का आग्रह किया था।
यह आरोग्य सेतु ऐप यूजर्स को कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित जोखिमों की जानकारी देने के साथ यह सुरक्षित व्यवहार और ताजा मेडिकल एडवायजरी को 11 भाषाओं में मुहैया कराता है।