scriptCovid-19 : अब विमान में बैठने से पहले बोर्डिंग पास पर मोहर नहीं लगाएंगे CISF के जवान | Covid-19 : Now CISF will not stamp on boarding pass before boarding an aircraft | Patrika News
विविध भारत

Covid-19 : अब विमान में बैठने से पहले बोर्डिंग पास पर मोहर नहीं लगाएंगे CISF के जवान

सोशल डिस्टेंसिंग के तहत यात्रियों से दूरी बनाने पर जोर
पैसेंजर्स ले जा सकेंगे 350ML हैंड सैनिटाइजर
CISF के 13 से ज्यादा जवान कोरोना वायरस से हो चुके हैं संक्रमित

May 14, 2020 / 12:58 pm

Dhirendra

cisf not seal boarding pass
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के खतरे से सीआईएसएफ को बचाने के लिए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन ( BCAS) ने नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत हवाईअड्डों पर यात्रियों के विमान में बैठने से पहले सीआईएसएफ ( CISF ) के जवान उनके बोर्डिंग पास ( Boarding Pass ) पर मोहर नहीं लगाएंगे। विमानन सुरक्षा रेगुलेटर बीसीएएस ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
इसके साथ ही बीसीएएस ने ये बताया कि यात्री अब अपनी हवाई यात्रा के दौरान 350 मिलीलीटर हैंड सैनिटाइजर अपने साथ ले जा सकेंगे। आम तौर पर 100 मिलीलीटर से अधिक तरल पदार्थ यात्रियों के हैंड बैग में ले जाने की इजाजत नहीं जाती है।
Delhi : कस्टम टीम ने चीन भेजे जा रहे 5.08 लाख मास्क और PPE किट किया जब्त

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन ( BCAS ) ने अपने आदेश में कहा कि हर एयरपोर्ट डायरेक्टर को यह सुनिश्चित करना होगा कि पीईएससी क्षेत्र में उपयुक्त ऊंचाई पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगे हों, ताकि यात्री और उसके बोर्डिंग पास की पहचान रिकार्ड की जा सके।
अब तक दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अपनी सर्विस दे रहे सीआईएसएफ के 13 से ज्यादा जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसको देखते हुए अब यात्रियों के बोर्डिंग पास पर मोहर नहीं लगाने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि देशभर में अभी तक कोरोना वायरस से 49,219 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस बीमारी का इलाज के बाद 26,234 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। इस वायरस की चपेट में आने के बाद 2549 लोगों को मौत हो चुकी है।
Jammu-Kashmir : कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

इस बात को ध्यान में रखते हुए बीसीएएस ने सीआईएसएफ को बोर्डिंग पास पर मोहर लगाने से दूर रखने का फैसला लिया है। ताकि सोशल डिस्टांसिंग ( Social Distancing ) के तहत सीआईएसएफ के जवान भी जरूरी दूरी सभी से बनाए रखें।

Hindi News / Miscellenous India / Covid-19 : अब विमान में बैठने से पहले बोर्डिंग पास पर मोहर नहीं लगाएंगे CISF के जवान

ट्रेंडिंग वीडियो