इसके साथ ही बीसीएएस ने ये बताया कि यात्री अब अपनी हवाई यात्रा के दौरान 350 मिलीलीटर हैंड सैनिटाइजर अपने साथ ले जा सकेंगे। आम तौर पर 100 मिलीलीटर से अधिक तरल पदार्थ यात्रियों के हैंड बैग में ले जाने की इजाजत नहीं जाती है।
Delhi : कस्टम टीम ने चीन भेजे जा रहे 5.08 लाख मास्क और PPE किट किया जब्त ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन ( BCAS ) ने अपने आदेश में कहा कि हर एयरपोर्ट डायरेक्टर को यह सुनिश्चित करना होगा कि पीईएससी क्षेत्र में उपयुक्त ऊंचाई पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगे हों, ताकि यात्री और उसके बोर्डिंग पास की पहचान रिकार्ड की जा सके।
अब तक दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अपनी सर्विस दे रहे सीआईएसएफ के 13 से ज्यादा जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसको देखते हुए अब यात्रियों के बोर्डिंग पास पर मोहर नहीं लगाने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि देशभर में अभी तक कोरोना वायरस से 49,219 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस बीमारी का इलाज के बाद 26,234 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। इस वायरस की चपेट में आने के बाद 2549 लोगों को मौत हो चुकी है।
Jammu-Kashmir : कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी इस बात को ध्यान में रखते हुए बीसीएएस ने सीआईएसएफ को बोर्डिंग पास पर मोहर लगाने से दूर रखने का फैसला लिया है। ताकि सोशल डिस्टांसिंग ( Social Distancing ) के तहत सीआईएसएफ के जवान भी जरूरी दूरी सभी से बनाए रखें।