scriptलगातार तीसरे दिन कोविड 19 के नए केसों में गिरावट, 2 करोड़ से पार गए कुल मामले | Covid 19 new cases fall 3rd consecutive day, total cases exceeded 2 cr | Patrika News
विविध भारत

लगातार तीसरे दिन कोविड 19 के नए केसों में गिरावट, 2 करोड़ से पार गए कुल मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में केविड 19 के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई है। दुनिया भारत दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ के पार है।

May 04, 2021 / 10:53 am

Saurabh Sharma

Covid 19 new cases fall 3rd consecutive day, total cases exceeded 2 cr

Covid 19 new cases fall 3rd consecutive day, total cases exceeded 2 cr

नई दिल्ली। कोविड 19 को लेकर मई का महीना थोड़ा बेहतर दिखाई दे रहा है। लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिला है। यह गिरावट तीन दिनों में 50 हजार के करीब रही है। 30 अप्रैल को कोरोना के नए मामले 4 लाख पार कर गए थे। जो 3 मई को 3.50 लाख के करीब आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर भारत में अब कुल करोना के मामले 2 करोड़ के पार चले गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कोरोना वायरस को लेकर किस तरह के आंकड़े सामने आए हैं।

यह भी पढ़ेंः- तमिलनाडु में बढ़े प्रतिबंध, दोपहर 12 बजे तक दुकानों को खोलने का आदेश

कोविड 19 मामलों में आई कमी
भारत में पिछले 24 घंटे में केविड 19 के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई है। दुनिया भारत दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ के पार है। भारत से आगे अमरीका है, कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ के पार चली गई है। अगर बात मौतों की करें तो बीते 24 घंटे में 3,449 नई मौतों सामने आ चुकी है। जियके बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,47,133 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,66,13,292 है।

यह भी पढ़ेंः- स्कूल फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, पेरेंट्स को मिलेगी बड़ी राहत

लगातार तीसरे दिन नए मामलों की संख्या में गिरावट
वहीं यह लगातार तीसरा दिन है जब नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। 30 अप्रैल को नए मामलों की संख्या 4 लाख के पार चली गई थी। उसके बाद लगातार इसमें गिरावट देखने को मिल रही है। 1 मई को नए मामलों की संख्या 3,92,488 थी। जबकि 2 मई को नए मामलों की संख्या और गिरकर 3,68,147 हो गई। जबकि 3 मई के आंकड़ों के अनुसार और करीब 11 हजार मामलों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर 2 मई के मुकाबले कोविड से मरने वाले नई मौतों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2 मई को जहां नई मौतें 3,417 देखने को मिली थी वो 3 मई को 3449 मौतें देखने को मिली। 1 मई को यह आंकड़ा करीब 3700 का था।

यह भी पढ़ेंः- पीएम मोदी के बड़े ऐलान, 4 महीने तक टली नीट पीजी परीक्षा, कोविड ड्यूटी करने वालों को मिलेगी सरकारी नौकरी

इतने लोगों का हो चुका वैक्सीनेशन
देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,89,32,921 हो गया है। वैसे 1 मई देश में 18 प्लस के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। वहीं बात टेस्टिंग की करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,33,10,779 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,63,742 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Hindi News / Miscellenous India / लगातार तीसरे दिन कोविड 19 के नए केसों में गिरावट, 2 करोड़ से पार गए कुल मामले

ट्रेंडिंग वीडियो