scriptCOVID-19: सिर दर्द और चक्कर आना भी अब कोरोना के लक्षण, शोध में हुआ खुलासा | COVID-19: Headache and dizziness are symptoms of coronavirus | Patrika News
विविध भारत

COVID-19: सिर दर्द और चक्कर आना भी अब कोरोना के लक्षण, शोध में हुआ खुलासा

तमाम कोशिशों के बीच भी दुनियाभर में कोरोना का संक्रमण तेज
शोधकर्ताओं का दावा सिर में दर्द और चक्कर भी कोरोना के लक्षण

Apr 17, 2020 / 05:03 pm

Mohit sharma

COVID-19; सिर दर्द और चक्कर आना भी अब कोरोना के लक्षण, शोध में हुआ खुलासा

COVID-19; सिर दर्द और चक्कर आना भी अब कोरोना के लक्षण, शोध में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। तमाम कोशिशों के बीच भी दुनियाभर में कोरोना ( coronavirus Infection ) का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस जानलेवा वायरस के फैलने का एक कारण अभी तक इसकी वैक्सीन ( Corona Vaccine ) का ना होना है।

हालांकि देश-दुनिया में वैज्ञानिक कोरोना ( Coronavirus in india ) का दवाई बनाने में जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं और एक हद तक सफल भी हो रहे हैं।

इस बीच चीन के वुहान में स्थित हुआझोंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ( Huazhong University of Science and Technology ) की एक रिसर्च में बड़ा खुलासा हुआ है।

यूनिसर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि सिर में दर्द और चक्कर आना भी कोरोना वायरस के लक्षण ( Symptoms of corona virus) हो सकते हैं।

नर्स पत्नी के बाद ASI पति भी कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली पुलिस में 2 और कोरोना पॉजिटिव बढ़े

a1.png

दरअसल, वैज्ञानिकों की यह स्टडी कोरोना वायरस के 214 मरीजों पर आधारित है। स्टडी में खुलासा हुआ है कि सिर में दर्द और चक्कर आना भी कोविड-19 के लक्षण हो सकते हैं।

जामा न्यूरोलॉजी जर्नल में प्रकाशित इस शोध में पाया गया कि 13 प्रतिशत मरीजों को सिर में दर्द जैसे लक्षण पाए गए जबकि 17 प्रतिशत मरीजों ने चक्कर आने जैसे परेशानी बताई।

अमरीका के नॉर्थ वेस्टन यूनिवर्सिटी फिनबर्ग स्कूल ऑफ मेडिसिन के न्यूरो इन्फेक्सियस डिजीज के प्रमुख प्रो. इगोर कोरालनिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सांस लेने में परेशानी बढ़ने की वजह से दिमाग से जुड़ी समस्या उभरने लगती है।

COVID-19: बच्चों ने खेल-खेल में दिया कोरोना से बचने का संदेश, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया वीडियो

a.png

आपको बता दें कि इस महामारी की शुरुआत चीन के वुहान से ही हुई थी। हालांकि चीन ने इस बीमारी को काफी हद तक कंट्रोल कर लिया है, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर अभी भी चीन में बड़े स्तर पर शोध हो रहे हैं।

href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/state-authorized-to-deal-with-complaints-of-job-loss-and-non-payment-of-salary-6008196/" target="_blank" rel="noopener">Lockdown 2.0: नौकरी जाने और वेतन नहीं देने की शिकायतों की भरमार कार्रवाई के लिए राज्य अधिकृत

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: सिर दर्द और चक्कर आना भी अब कोरोना के लक्षण, शोध में हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो