COVID-19 पॉजिटिव महिला की गई क्वारेंटाइन, रिश्तेदारों के यहां घूमती मिली तो दर्ज हुआ केस
दिल्ली के चितली कबर स्थित मकान में किया गया था क्वारेंटाइन ( Quarantine )
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची जांच के लिए तो महिला ( Corona Positive Woman ) थी नदारद।
दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर दर्ज किया केस।
नई दिल्ली।कोरोना वायरस ( Coronavirsu Outbreak ) के बढ़ते मामलों के बीच कई ऐसे भी लोग हैं जो इस महामारी की गंभीरता नहीं समझ पा रहे। ऐसे ही एक मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने जिस महिला को कोरोना संदिग्ध मानकर होम क्वारेंटाइन ( Quarantine ) में रखा, वह तमाम रिश्तेदारों के यहां घूमती पाई गई। इसके बाद लापरवाही बरतने के कारण इस महिला के खिलाफ पुलिस ( Delhi Police ) ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसके बाद बीते 18 अप्रैल आई रिपोर्ट में यह भी साबित हो गया कि वह महिला कोरोना पॉजिटिव है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस होम क्वारेंटाइन महिला के ऊपर और ज्यादा कड़ी निगरानी शुरू कर दी।
अचानक एक दिन ही स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए महिला के चितली कबर स्थित उस मकान पहुंच गई, जहां उसे होम क्वारेंटाइन के लिए रखा गया था। टीम ने पाया कि वह महिला होम क्वारेंटाइन से गायब थी।
दो-तीन दिन पहले महिला की तलाश में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम को चौंकाने वाली जानकारी मिली। टीम को पता चला कि तमाम सख्त हिदायतों के बावजूद भी कोरोना पॉजिटिव यह महिला दरियागंज में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के यहां भी जा चुकी है।