scriptकोरोना काल में लोगों को बड़ी राहत! अब 31 दिसंबर तक नहीं चुकाना होगा पानी का बिल | covid-19 delhi jal board extends water bill waiver scheme till 31 Dec | Patrika News
विविध भारत

कोरोना काल में लोगों को बड़ी राहत! अब 31 दिसंबर तक नहीं चुकाना होगा पानी का बिल

-कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) ने लाखों लोगों को बड़ी राहत दी है। -दिल्ली जलबोर्ड ( Delhi Jal Board ) ने पानी के बकाया बिल माफ करने की योजना ( Water Bill Waiver Scheme ) 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी है। -इस योजना से अब तक करीब 4.3 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।

Oct 02, 2020 / 01:21 pm

Naveen

covid-19 delhi jal board extends water bill waiver scheme till 31 Dec

कोरोना काल में लोगों को बड़ी राहत! अब 31 दिसंबर तक नहीं चुकाना होगा पानी का बिल

नई दिल्ली।
कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) ने लाखों लोगों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली जलबोर्ड ( Delhi Jal Board ) ने पानी के बकाया बिल माफ करने की योजना ( Water Bill Waiver Scheme ) 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी है। इस योजना से अब तक करीब 4.3 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। हालांकि, इस योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनके बिल 31 मार्च, 2019 तक लंबित थे। आपको बता दें कि इससे पहले यह योजना 30 सितंबर 2020 तक लागू की गई थी।

Bank Holidays in October 2020: अक्टूबर में बैंकों में रहेगी लंबी छुट्टियां, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक

4.30 लाख उपभोक्ताओं को राहत
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि योजना के तहत अब तक 4.30 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिला है। वहीं, इस फैसले के बाद कई उपभोक्ताओं का लाभ मिलेगा। जिनका बिल 31 मार्च 2019 तक का बकाया हैं, वह 31 दिसंबर तक चुका सकेंगे। इस योजना के तहत सभी घरेलू और व्यवसायिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को जुर्माने की पूरी तरह माफ रहेगी।

किसे मिलेगा लाभ?
इस योजना के तहत इसके तहत E, F, G और H श्रेणी की कॉलोनियों के उपभोक्ताओं का बकाया बिल माफ कर दिया गया है। वहीं ए से डी श्रेणी की कॉलोनियों के उपभोक्ताओं को बिल में 25 से 75 की छूट दी जाएगी। इसके अलावा 100 फीसदी तक जुर्माना माफ किया जाएगा। उपभोक्ता तय समय के अनुसार, बकाया बिल भुगतान कर छूट का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए पानी का मीटर चालू हालत में होना जरूरी है। इस योजना के तहत जिन घरेलू उपभोक्ताओं के पास फंक्शनल मीटर्स हैं, उन्हें इसका लाभ मिल रहा है। ऐसे लोगों का सारा लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएससी) पूरा माफ कर दिया जाएगा। ये एक तरह से पैनल्टी और इंट्रस्ट होता है।

Coronavirus से भारत में मौतों की संख्या 1 लाख के करीब, प्रदूषण बढ़ने पर दोगुना हो सकता है मौत का आंकड़ा

कंपनियों का रखा ध्यान
वहीं, इस पर भाजपा का कहना है कि केजरीवाल सरकार और डीईआरसी ने उपभोक्ताओं के बजाय बिजली कंपनियों के हितों का ही ध्यान रखा है। फिक्सड चार्ज के खिलाफ बिजली उपभोक्ताओं के बढ़ते दबाव को शांत करने करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीईआरसी को माध्यम बनाकर इस आंशिक छूट की घोषणा करवाई है।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना काल में लोगों को बड़ी राहत! अब 31 दिसंबर तक नहीं चुकाना होगा पानी का बिल

ट्रेंडिंग वीडियो