scriptCovid-19 : देश में Corona मरीज 15 लाख के पार, 24 घंटे में 781 की मौत | Covid-19 : Corona patient crosses 1.5 million in country, 781 killed in 24 hours | Patrika News
विविध भारत

Covid-19 : देश में Corona मरीज 15 लाख के पार, 24 घंटे में 781 की मौत

केवल 12 दिनों में 5 लाख से ज्यादा Corona के मरीज सामने आए।
India में स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 9,86,352 है।
देश के अलग-अलग अस्पतालों में 5,10,049 मरीज भती हैं।

Jul 29, 2020 / 09:02 am

Dhirendra

coronavirus

India में स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 9,86,352 है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) का कहर जारी है। मंगलवार को कोविद-19 ( COVID-19 ) के मामले बढ़कर 15 लाख के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में 781 लोगों की इस वायरस मौत हुई। जबकि 49,292 नए मामले सामने आए। कोरोना की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केवल 12 दिनों में 5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
अभी तक 34,191 की मौत

देशभर में अब तक 34,191 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बन चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी कोरोना के 15,30,592 केस हैं। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के एक्टिव मरीज 5,10,049 मरीज हैं। इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 9,86,352 हो गई है।
Weather Forecast : दिल्ली-एनसीआर में आज और कल बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर

स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) की ओर से रोजाना सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,83,156 पहुंची थी लेकिन देर शाम राज्यों की तरफ से आए आंकड़ों के बाद यह संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है। वर्तमान में भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है। भारत से ऊपर ब्राजील ( Brazil ) और पहले स्थान पर अमरीका ( America ) है।
अमरीका पहले स्थान पर

कोरोना वायरस केस के मामले में दुनियाभर में पहले स्थान पर काबिज अमरीका में कोरोना वायरस के 42 लाख 90 हजार से ज्यादा मामले हैं। वहां 1 लाख 48 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमरीका में फिलहाल 28 लाख 16 हजार एक्टिव केस ( Active Cases ) हैं। वहीं 13 लाख 25 हजार लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
Rajasthan Crisis : अशोक गहलोत का PM मोदी और BJP पर हमला, कहा – जो गलती करेगा उसे कीमत चुकानी होगी

वहीं ब्राजील 24 लाख 42 हजार केस के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। ब्राजील में कोरोना वायरस से 87,600 से ज्यादा लोगों मौत हो चुकी है। ब्राजील में फिलहाल 5 लाख 8 हजार एक्टिव मामले हैं। 18 लाख 46 हजार लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
जहां तक भारत की बात है तो यहां 9,86,352 से ज्यादा लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 5,10,049 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

देश में महाराष्ट्र ( Maharashtra ) कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 83 के पार पहुंच चुका है। राज्य में अब तक 13,800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Hindi News / Miscellenous India / Covid-19 : देश में Corona मरीज 15 लाख के पार, 24 घंटे में 781 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो