scriptCOVID-19: मोहाली की 81 साल की महिला ने कोरोना को हराया, घर पहुंच कर साझा किया अनुभव | COVID-19: 81-year-old woman from Mohali defeated Coronavirus | Patrika News
विविध भारत

COVID-19: मोहाली की 81 साल की महिला ने कोरोना को हराया, घर पहुंच कर साझा किया अनुभव

पंजाब में 81 साल की महिला ने कोरोना को हराया
CM अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर साझा किया वीडियो

 

Apr 10, 2020 / 08:32 am

Mohit sharma

ww.jpg

नई दिल्ली। पंजाब में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) को हराने वाली 81 वर्षीय महिला ने गुरुवार को लोगों से खुद को संक्रमण से बचाने के लिए घर में रहने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ( Punjab CM Amarinder Singh ) द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो के अनुसार, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की रोगी मोहाली की कुलवंत निर्मल को कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट ( Coronavirus test report ) में पॉजिटिव पाया गया था।

कोराना के मरीजों को नहीं होगी सांस लेने में दिक्कत, भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाई खास डिवाइस

 

https://twitter.com/hashtag/Covid19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

लेकिन उसकी इच्छा थी कि वह हर चीज पर काबू पा ले, और अब वह स्वस्थ होकर घर पर है। वह राज्य के उन मरीजों में शामिल हैं, जो संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

अपने वीडियो संदेश में, उन्होंने हाथ जोड़कर कहा, “डॉक्टरों ने मेरा ध्यान रखा। बीमारी से कभी न डरें। जो भी सरकार और डॉक्टर कह रहे हैं उसका पालन करें।

अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत रखें। साहस रखें और प्रार्थनाएं करें। वाहेगुरु आपको बचाएगा।”

उनके बेटे गुरमिंदर सिंह ने कहा कि जब वह अपनी मां को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा रहे थे, तब उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ‘होम आइसोलेशन’ में रहना पड़ा।

कोरोना से निपटने के लिए मोदी सरकार की तैयारी, बनाया तीन चरणों वाला प्लान

a1_1.png

उन्होंने कहा कि उनकी मां, 30 साल से मधुमेह और उच्च रक्तचाप की मरीज हैं। पंजाब में अब तक चौदह मरीज ठीक हो गए हैं।

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है, जबकि देश में महामारी के चलते कुल 166 लोगों की मौत हो चुकी है।

ऐसे में इस जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास में जुटी है।

href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/covid-19-three-people-died-in-dharavi-mumbai-due-to-coronavirus-5984432/" target="_blank" rel="noopener">कोविड—19: धारावी में कोरोना से तीसरी मौत, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 14

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: मोहाली की 81 साल की महिला ने कोरोना को हराया, घर पहुंच कर साझा किया अनुभव

ट्रेंडिंग वीडियो