scriptCovid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 43,846 मामले आए सामने, 197 की मौत | Covid - 19: 43,846 cases of corona reported in 24 hours, 197 dead | Patrika News
विविध भारत

Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 43,846 मामले आए सामने, 197 की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार और तेज हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए हैं।

Mar 21, 2021 / 10:36 am

Dhirendra

corona444.png

देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई और तेज।

नई दिल्ली। देशभर में कोविड-19 वायरस संक्रमण का कहर जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से 197 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
https://twitter.com/hashtag/CovidVaccine?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानी ताजा जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 43,846 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,99,130 हो गई है। 197 नई मौतों के बाद कोरोना से मरने वाले की संख्या भी 1,59,755 हो गई है।
वर्तमान में देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,09,087 है। कोरोना से इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या संख्या 1,11,30,288 है।

दूसरी तरफ देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान को पहले से ज्यादा तेज कर दिया गया है। अभी तक 4,46,03,841 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने के साथ टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय यही है।

Hindi News / Miscellenous India / Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 43,846 मामले आए सामने, 197 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो