कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,58,189 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब कोरोना मरीजों की संख्या बए़कर 1,12,85,561 हो गई है। इनमें से 1,09,38,146 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1,89,226 है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,58,189 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बुधवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,42,58,293 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 7,78,416 सैंपल कल टेस्ट किए गए। इसी के साथ देशभर में बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी जारी है।