कोरोना वायरस: आइटीबीपी के सस्ते और टिकाऊ पीपीई-मास्क की कई राज्यों में मांग
नशे के खिलाफ जंग छेड़ चुके तुर्की के ग्रीन क्रिसेंट संगठन के अध्यक्ष प्रोफेसर मुसाहित ओज्तुर्क के अनुसार तंबाकू और तंबाकू से निर्मित उत्पादों का सेवन करने वालों में कोविड-19 का खतरा कहीं अधिक बढ़ जाता है।
उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए धूम्रपान छोड़ने की अपील की है।
ओज्तुर्क ने कहा कि धूम्रपान बॉडी के इम्यून सिस्टम को कमजोर बनाता है यही वजह है क? कोरोना वायरस ? ऐसे लोगों को जल्दी अपनी चपेट में ले सकता है।
दिल्ली में गरजन के साथ बूंदाबांदी बारिश, इन राज्यों में धूल भरी आंधी के साथ बरसेगा पानी
ओज्तुर्क के अनुसार धूम्रपान फेफड़ों को बुरी तरह से प्रभावित करता है। इससे वायरस और बैक्टीरिया फेफड़ों से चिपक जाते हैं, जिसकी वजह से संक्रमण काफी खतरनाक स्टेज में पहुंच जाता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी धूम्रपान करने वालों को कोरोना वायरस से अधिक खतरा बताया है।
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/ministry-of-health-report-40-fall-in-the-rate-of-cases-of-covid-19-6010691/" target="_blank" rel="noopener">स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट: कोविड-19 के मामलों की दर में 40 फसदी गिरावट