इस दौरान राज्य सरकार ने कहा कि सरकारी कार्यालयों के काम कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिस तरह अभी काम चल रहा है, उसी तरह जारी रखा जाएगा। इसके साथ ही आईसीएमआर की गाइडलाइंस का पालन करते हए अभी कोरोना मरीजों का प्रमुखता से इलाज किया जाएगा। सरकार ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी की वजह से कई इलाकों में अभी दूसरी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को टाला जा रहा है, जिसका उनको भी काफी दुख है। ममता बनर्जी सरकार ने कहा कि गंभीर मरीजों को प्राथमिकता से देखा जाएगा।
मुख्यमत्री ममता बनर्जी ने सर्वदलीय बैठक हावड़ा स्थित प्रदेश सचिवालय के नबाना सभागार में बुलाई थी इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी और विधानसभा के स्पीकर भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के लगभग 16 हजार ताजा मामले दर्ज हुए और इस दौरान 465 लोगों की मौत हुई। इसके बाद बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल मामलों की संख्या 4.5 लाख से ज्यादा हो गई है। भारत ने 15,968 नए मामलों का अब तक सबसे ऊंचा एक-दिवसीय रिकॉर्ड दर्ज किया, इससे अब तक कुल संख्या बढ़कर 4,56,183 पहुंच गई। इससे पहले मंगलवार को 14,933 नए कोविड-19 मामले सामने आए थे।