वहीं, कई देश इस जानलेवा वायरस ( Coronavirus in India ) की काट खोजने में जुटे हैं, हालांकि अभी तक इसकी कोई वैक्सीन नहीं मिल पाई है।
जिसकी वजह से यह वायरस एक-एक कर पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है।
कोरोना वायरस: चिकन खाएं या ना खाएं, पढ़ें केंद्र सरकार की यह रिपोर्ट
इसको लेकर दुनिया के जाने-माने वायरोलॉजिस्ट डॉ. इयान लिपकिन ने बड़ा खुलासा किया है। लिपकिन का कहना है कि इस वायरस की वैक्सीन तैयार होने में अभी समय लगेगा।
उन्होंने कहा कि यह समय एक साल के आसपास भी हो सकता है। लिपकिन के अनुसार यह वायरस दुनिया के सबसे अधिक फैलने वाले वायरस में से एक है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित लोगों का परीक्षण करने का केवल एंटीबॉडी ही उपाय है। खास बात यह है इस वायरस के अगले साल भी लौटे की उम्मीद है।
हालांकि उस समय तक इसका पुख्ता इलाज खोज लिया जाएगा।
कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, राज्यस्तरीय टास्क फोर्स का किया गठन
आपको बता दें कि दिल्ली में एक व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त पाया गया है। यह व्यक्ति हाल ही में वियना की यात्रा करके भारत लौटा था।
भारत लौटने के बाद अब तक यह व्यक्ति 88 अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आ चुका है। दिल्ली सरकार के मुताबिक इस व्यक्ति के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की मेडिकल जांच की जा रही है।
हालांकि अभी तक इस व्यक्ति के अलावा किसी अन्य व्यक्ति में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है।