खुशखबरी: कोरोना संक्रमण में कम से कम 60% प्रभावी साबित होगी Covaxin, ऐसे करेगी काम
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर
अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के हालातों की समीक्षा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। पवार ने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए माना जा रहा है कि महाराष्ट्र को कोरोना की दूसरी लहर का सामना करना पड़ेगा। यही वजह है कि राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने पर कई तरह के बैन लगा रखे हैं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना के 5,760 नए केस सामने आए। जबकि शनिवार को ही कोरोना की वजह से 62 लोगों की मौत हो गई।
सावधान: Corona से भी खतरानक महामारी के मुहाने पर खड़ा विश्व, WHO ने दी चेतावनी
Coronavirus: गुजरात सरकार का बड़ा फैसला- कल से राजकोट, सूरत और वडोदरा में रहेगा Night Curfew
कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,74,455
महाराष्ट स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,74,455 हो गई है। इसके साथ ही अब तक 46,573 लोग इस घातक बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में एक दिन के भीतर 4,088 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घरों को लौटे। अगर कोरोना से ठीक होने वाले कुछ मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 16,47,004 के पास जाता है। महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 79,873 है।