भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 677444 मामले सक्रिय
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण के 677444 मामले सक्रिय बने हुए हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना रिकवरी रेट में भी काफी सुधार देखने को मिला है। यही वजह है कि देश में इलाज के बाद 1862258 कोरोना मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 49980 मरीजों की मौत हो चुकी हैं इस बीच राहत की बात है कि देश भर में 1862258 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है और अब वो एक स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।
5 अगस्त को देशभर में कोरोना के 7,46,608 नमूने की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के टेस्ट भी बड़े स्तर पर किए जा रहे हैं। 15 अगस्त को देशभर में कोरोना के 7,46,608 नमूने की जांच की गई थी। इसके साथ ही देशभर में अब तक कुल 2,93,09,703 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
भारत में कोरोना मृत्युदर 2 प्रतिशत से नीचे
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले कोरोना वायरस से मौत के मामले कम हैं। यही नहीं भारत में कोरोना मृत्युदर 2 प्रतिशत से नीचे हैं, जबकि इसकी अपेक्षा में अमरीका और ब्राजील में यह सबसे अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अमरीका में केवल 23 दिनों में ही कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 50 हजार को पार कर गई है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देशों में से एक ब्राजील में 95 और मैक्सिको में 141 दिनों में मरीजों की जान गई है। भारत में यह आंकड़ा 156 दिनों में रिकॉर्ड किया गया है।