scriptलॉकडाउन के बाद भी मास्क पहनना होगा अनिवार्य, PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए संकेत | Coronavirus: PM Narendra Modi said Masks should be a part of life | Patrika News
विविध भारत

लॉकडाउन के बाद भी मास्क पहनना होगा अनिवार्य, PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए संकेत

PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ( video conferencing ) से सभी मुख्यमंत्रियों के बातचीत की
बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन ( Lockdown ) को बढ़ाने की मांग की

 

Apr 27, 2020 / 05:19 pm

Mohit sharma

PM मोदी बोले- लॉकडाउन के बाद भी पहनना होगा मास्क, मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की 5 बड़ी बातें

PM मोदी बोले- लॉकडाउन के बाद भी पहनना होगा मास्क, मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की 5 बड़ी बातें

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी ( Coronavirus ) का संक्रमण जारी है। कोरोना की रोकथाम के लिए 3 मई तक के लिए देशव्यापी लॉकडाउन ( Lockdown ) लागू किया गया है।

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या 3 मई के बाद लॉकडाउन हटा लिया जाएगा या फिर इसकी मियाद एक बार बढ़ा दी जाएगी।

इन सब आशंकाओं और उम्मीदों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( ) ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मुख्यमंत्रियों के बातचीत की।

इस बैठक में तीन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। पहला, राज्यों में कोरोना ( Coronavirus in india ) की मौजूदा स्थिति और इसको फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास।

दूसरा, लॉकडाउन में गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) की ओर से दी गई छूट का फीडबैक और तीसरा, तीन मई के बाद क्या रणनीति अपनाई जाए। इस दौरान सभी मुख्यमंत्रियों ने अपनी-अपनी राय रखी।

कोटा से जम्मू-कश्मीर लौटे लॉकडाउन में फंसे 376 छात्र, क्वारंटाइन में रहने के निर्देश

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस बातचीत में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि तीन मई को समाप्त होने वाले कोविड-19 संबंधित लॉकडाउन को राज्य के अंदर आर्थिक गतिविधियों में छूट के साथ और आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले सावंत ने यह भी कहा कि

घंटी बजते ही 91 साल के पूर्व विधायक ने उठाया फोन, आवाज आई…मैं PM मोदी बोल रहा हूं

 

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

इस दौरान मेघालय के मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लॉकडाउन तीन मई के बाद बढ़ाने का सुझाव दिया।

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष पर्याप्त मात्रा में पीपीई और अन्य चिकित्सा उपकरण मुहैया कराए जाने की मांग रखी।

हालांकि उन्होंने 3 मई के लॉकडाउन में कुछ छूट दिए जाने का भी सुझाव दिया।

कोरोना नेगेटिव निकले तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद, क्राइम ब्रांच के सामने पेशी संभव

https://twitter.com/ANI/status/1254690209486311424?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी लॉकडाउन को जारी रखने का सुझाव दिया है। हालांकि उन्होंने इस दौरान आर्थिक गतिविधियों में कुछ छूट दिए जाने की भी बात कही।

पटनायक ने कहा कि मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह अर्थव्यवस्था को गति देने के उपायों पर गौर करें।

क्या अभी और बढ़ेगी लॉकडाउन की मियाद? राज्यों ने अपने लोगों को बुलाने में दिखाई तेजी

https://twitter.com/ANI/status/1254690083732688896?ref_src=twsrc%5Etfw

इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री मोदी से उद्योग और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के उपायों पर ध्यान देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से राज्य का पर्यटन काफी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि अब चरणबद्ध तरीकों से आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाना चाहिए।

लॉकडाउन में बारात लेकर पहुंच गया दूल्हा, पुलिस ने बॉर्डर पर दुल्हन को बुलाकर कराए फेरे

https://twitter.com/ANI/status/1254689052248457217?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि बठक में सभी मुख्यमंत्रियों ने फेस कवर मास्क लगाया हुआ था, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरे रंग के बॉर्डर वाले सफेद गमछा मुंह से लपेटे हुए थे।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अब लॉकडाउन के बाद भी हमें सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा, जबकि मास्क जिंदगी का हिस्सा होने चाहिए।

 

Hindi News / Miscellenous India / लॉकडाउन के बाद भी मास्क पहनना होगा अनिवार्य, PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो