वहीं, कुछ वैज्ञानिक अब कोरोना ( COVID-19 ) का इलाज प्लाज्मा थेरपी ( Plasma therapy ) से करने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि अभी इस पर शोध ही चल रहा है।
खतरा: निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे एक ही राज्य के 1000 लोग, 8 लोगों की कोरोना से मौत
दरअसल, नैशनल सेंटर फॉर बायोटैक्नॉलजी इंफॉर्मेशन के अनुसार, दिसंबर 2019 में अमरीका के Food and Drug Administration (FDA) द्वारा स्वीकृत इबोला वैक्सीन तैयार हुई है।
इससे पहले मरीज को इस वायरस से बचाने के लिए प्लाज्मा थेरपी का इस्तेमाल किया गया था।
अब जबकि दुनिया कोरोना के संकट से जूझ रही है तो ऐसे में प्लाज्मा थेरपी के माध्यम से इस महामारी का इलाज निकल सकता है।
निजामुद्दीन मरकज मामले में मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज, क्राइम ब्रांच ने की जांच शुरू
कोरोना वायरस के जो मरीज ठीक होकर अपने—अपने घरों को लौट चुके हैं, अब उनकी बॉडी में बनने वाले एंटिबॉडीज की मदद ली जाएगी।
हेल्थ एक्पर्ट्स की मानना है कि उनकी एंटिबॉडीज से अब कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। अगर इस दिशा में वैज्ञानिकों के हाथ कोई सफलता लगती है तो यह कोरोना के मरीजों के लिए चम्तकारिक इलाज साबित होगा।
ऐसे में बुजुर्ग या उन मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा, जिनका इम्यून सिस्टम वीक है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो किसी भी शख्स की बॉडी में ऐंटिबॉडीज उस समय बनना शुरू होता है, जब उसके शरीर पर वायरस का हमला होता है। इस दौरान यह ऐंटिबॉडीज उस वायरस से लड़कर उसको हराने का काम करती है।
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/pm-modi-s-mother-heeraben-donates-25-thousand-rupees-in-pm-ceares-fund-5952263/" target="_blank" rel="noopener">कोरोना से लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी को मिला मां हीराबेन का साथ, पीएम केयर्स मे दान किए 25 हजार रुपए
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/nizamuddin-area-was-sanitized-after-24-cases-of-coronavirus-5951889/" target="_blank" rel="noopener">कोविड—19: कोरोना के 24 मामले आने के बाद निजामुद्दीन इलाके को सैनेटाइज किया गया
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे मरीजों की बॉडी से ऐंटिबॉडीज निकालकर इसको अन्य संक्रमित लोगों में इंजेक्ट किया जा सकता है।
जिससे उस मरीज की रोग प्रतिरोध क्षमता विकसित होगी और वह कोरोना से पार पा सकेगा। इस थेरपी को मेडिकल साइंस में प्लाज्मा डिराइव्ड थेरपी का जाता है।