scriptCoronavirus: मजदूरों, गरीबों पर आफत बनकर टूटा कोरोना, पेट भरने के लाले | Coronavirus outbreak poors and workers suffering many problems | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: मजदूरों, गरीबों पर आफत बनकर टूटा कोरोना, पेट भरने के लाले

बिहार में कोरोना वायरस ने गरीबों और देहाड़ी मजदूरों की कमर तोड़ कर रख दी है। पटना में दिहाड़ी मजदूरों की हालत बेहद खराब है।

Mar 24, 2020 / 05:30 pm

Prashant Jha

Coronavirus:

Coronavirus: मजदूरों, गरीबों पर आफत बनकर टूटा कोरोना, पेट भरने के लाले

नई दिल्ली। बिहार में कोरोना वायरस ने गरीबों और देहाड़ी मजदूरों की कमर तोड़ कर रख दी है। बात राज्य की राजधानी पटना की करे तो यहां पर दिहाड़ी मजदूरों की हालत बेहद खराब हैं। कबाड़ चुननने वाली कलावती देवी अपने झोपड़ीनुमा घर के बाहर सिर पर हाथ रखे आने-जाने वाले लोगों को काफी देर से देख रही है। मानो उसे इस बात का इंतजार है कि आने वाला कोई व्यक्ति लॉकडाउन समाप्त होने की खबर दे, जिससे वह कबाड़ चुनने निकल सके और घर में बीमार पड़े पति के लिए दवा ला सके और घर का चूल्हा भी जला सके।

हर दिन काम कर परिवार चलाते हैं ये मजदूर

यह हालत पटना शहर के व्यस्तम इलाके आयकर गोलंबर के कुछ ही दूर पर मंदिरी इलाके में नाले के किनारे अपने घर बनाकर रह रहे केवल कलावती की नहीं है, बल्कि यहां कई ऐसे गरीब और मजदूर लोगों का आवास है, जो प्रतिदिन कमाई कर अपना परिवार चलाते हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार में पुलिस सख्ती के बाद दिखा लॉकडाउन का असर, दुकानें बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

कलावती सिर्फ एक उदाहरण है। पटना में ऐसे कई गरीब हैं, जिनके पेट के लिए कोरोना की बीमारी आफत बनकर टूटी है। पटना के बांकीपुर क्लब के पास रहने वाले रमेश कुमार रिक्शा चलाते हैं। आज घर के बाहर बच्चों को उछलते-कूदते देखकर समय काट रहे हैं। वे कहते हैं कि नालंदा के गांव से पटना रिक्शा चलाने यह सोचकर आए थे कि यहां ज्यादा कमा लेंगे, तो जीवन गुजर जाएगा, लेकिन लोग कहते हैं कि अप्रैल महीने तक यही स्थिति रहेगी।

राशनकार्ड धारकों को 1 हजार रुपए मिलेगे

इस बीच, हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस लॉकडाउन की स्थिति में गरीबों के राहत के लिए सहायता देने की घोषणा करते हुए राशन कार्ड वाले परिवारों को एक महीने तक मुफ्त राशन देने तथा जिन इलाकों में लॉकडाउन है, वहां राशन कार्डधारक परिवारों को 1,000 रुपये की सहायता देने का एलान किया है।

ये भी पढ़ें: Coronavirus: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संक्रमण को लेकर गलत सूचनाओं को दूर करने में मदद

इसके अलावा सभी प्रकार के पेंशन जैसे वृद्घा, दिव्यांग, विधवा पेंशन पाने वालों को अगले 3 महीने की पेंशन 31 मार्च से पहले दी जाएगी, जो उनके बैंक खाते में सीधे भेजे जाने की भी घोषणा है। लेकिन, बिहार में कई ऐसे परिवार भी हैं, जिनके पास राशन कॉर्ड नहीं है और ना ही पेंशन उनके परिजन को मिलता है।

राजद ने बिहार सरकार पर लगाया आरोप

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा नाकाफी है। उन्होंने कहा कि राज्य में कई ऐसे परिवार भी हैं, जिनके पास राशन कॉर्ड नहीं है और ना ही पेंशन उनके परिजन को मिलता है। लॉकडाउन के कारण ऐसे कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को असंगठित मजदूरों पर भी ध्यान देना चाहिए।

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: मजदूरों, गरीबों पर आफत बनकर टूटा कोरोना, पेट भरने के लाले

ट्रेंडिंग वीडियो