वहीं, डॉक्टर्स ने बाहरी राज्यों से घर लौटने वाले लोगों को अहतियात के तौर पर क्वारंटाइन ( Quarantine) में रहने की सलाह दी है।
इस बीच पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में एक अजीब मामला सामने आया है।
यहां चेन्नई से आए कुछ लोगों ने क्वारंटाइन का ऐसा तरीका निकाला है, जिसको देखकर आप भी एकबार को चक्कर में पड़ जाओगे।
Coronavirus: भाजपा का बड़ा ऐलान- पार्टी के सभी MP और MLA दान करेंगे एक माह का वेतन
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के भंगड़ी गांव में कुछ लोग पेड़ों पर क्वारंटाइन हो रहे हैं। दरअसल, ये लोग चेन्नई में मजदूरी करने गए हुए थे, लेकिन ये अपने-अपने घरों को ऐसे समय लौटे जब देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।
ऐसे में ग्रामीण लोगों ने इनको गांव से बाहर ही रोक दिया और इनको भीतर लेने से साफ इनकार कर दिया।
ऐसे में इन लोगों ने गांव के बाहर आम के पेड़ की शाखाओं पर अपना ठिकाना बना लिया और वहीं, क्वारंटाइन में रहने लगे।
ऐसे में ये लोग पिछले पांच दिनों से पेड़ की शाखाओं पर क्वारंटाइन में हैं।
Coronavirus: बिना हिस्ट्री के मरीजों से सरकार में हड़कंप, कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा!
इन लोगों ने पेड़ की शाखाओं पर अपने खटिया को प्लास्टिक शीट और मच्छरदानी से कवर किया हुआ है। यहां तक कि पेड़ पर ही जरूरी सुविधाओं का भी इंतजाम किया है।
जैसे मोबाइल चार्ज करने के लिए पेड़ पर ही प्लग लगाकर बिजली का इंतजाम किया है।
अपने गांव से अलग रह रहे ये लोग केवल नहाने और शौच और खाना खाने आदि के लिए ही पेड़ से नीचे उतरते हैं।
href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/coronavirus-women-died-after-man-living-in-quarantine-bites-her-with-teeth-5940720/" target="_blank" rel="noopener"> Coronavirus: घर में क्वारंटाइन में रह रहे युवक ने महिला को दांतों से काटा, महिला की मौत