इस दिशा में लोगों को जागरूक करने के लिए मुस्लिम धर्म गुरु भी सामने आ रहे हैं।
चूंकि शुक्रवार को मुस्लिम वर्ग एक साथ मिलकर मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करते हैं, ऐसे में लॉकडाउन ( Lockdown ) का उल्लंघन न हो, इसके लिए जमीयत उलेमा ए हिंद ( Jamiat Ulema-E-Hind ) के अध्यक्ष ने सभी मुस्लिमों से जुमे पर घर में ही नमाज अदा करने की अपील की है।
जानें अगर लॉकडाउन न होता तो अब तक कितने लोगों को चपेट में ले चुका होता कोरोना? पढें रिपोर्ट
जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने एक बयान जारी कर मुसलमानों से अपील की है कि सभी मुसलमान पिछली बार की तरह ही इस शुक्रवार को भी अपने घरों में ही नमाज पढ़ें।
इसके साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से यह अपील भी की है कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के निदेशों का पूरी तरह पालन करें, ताकि कोरोना को हराया जा सके। कोरोना वायरस का पूरे देश में प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2301 हो गई है।
इनमें से 2088 सक्रिय मामले हैं। वहीं 156 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। अब तक इस वायरस से 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
COVID-19: स्वास्थ्य मंत्रालय का खुलासा- तबलीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे एहतियाती उपायों के बीच मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है।
गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने की घोषणा की। उन्होंने इस आदेश का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया।
href="https://www.patrika.com/miscellenous-world/scientist-said-coronavirus-will-reach-turning-point-in-next-month-5959184/" target="_blank" rel="noopener">जानें अगले एक महीने में कैसा होगा कोरोना वायरस का प्रकोप, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?