scriptCoronavirus: लॉकडाउन से बाहर आना नहीं इतना आसान, करने होंगे ये उपाय | Coronavirus: Is It So Easy To Get Out Of Lockdown? | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: लॉकडाउन से बाहर आना नहीं इतना आसान, करने होंगे ये उपाय

कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत समेत पूरी दुनिया ने लॉकडाउन लागू कर रखा है
कोरोना वायरस का सरकारों के अलावा लॉकडाउन के अलावा कोई दूसरी विकल्प भी नहीं

Apr 13, 2020 / 04:30 pm

Mohit sharma

Coronavirus: लॉकडाउन से बाहर आना नहीं इतना आसान, करने होंगे ये उपाय

Coronavirus: लॉकडाउन से बाहर आना नहीं इतना आसान, करने होंगे ये उपाय

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( Coronavirus ) से निपटने के लिए भारत समेत पूरी दुनिया ने लॉकडाउन लागू कर रखा है। चूंकि कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) की अब तक कोई वैक्सीन नहीं बनी, इसलिए सरकारों के अलावा लॉकडाउन ( Lockdown in India ) के अलावा कोई दूसरी विकल्प भी नहीं है।

लेकिन लॉकडाउन के साथ ही लोगों में निराशा और हताशा भी बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके कोरोना वायरस ( Coronavirus outbreak ) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

हालांकि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के संक्रमण ( Coronavirus Infection ) को फैलने से रोकने में मदद जरूर मिल है। लेकिन अब दुनिया के देशों के सामने मुसीबत यह भी है कि आखिर लॉकडाउन को खत्म करें तो कैसे करें—

COVID-19: अगर मौसमी बीमारी बना कोरोना वायरस तो क्या हर साल मचेगी तबाही?

a.png

सरकारें इस विकल्प पर भी विचार कर रहीं हैं कि बजाए लॉकडाउन खत्म करने के केवल कुछ प्रतिबंधों को हटा दिया जाए।

डर यह भी है कि लॉकडाउन हटाने के बाद सरकारों के सामने कोरोना के संक्रमण को रोकने की बड़ी चुनौती होगी।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण चीन है, जहां लॉकडाउन हटते ही कोरोना संक्रमण फिर उभर कर आ गया। इस हिसाब से कोरोना के साथ चलने वाली जंग काफी लंबी दिखाई देती है।

लंदन स्कूल ऑफ़ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के डॉक्टर एडम कुचार्सकी के अनुसार कुछ गतिविधियां ऐसी होती हैं जिन्हें लेकर जोखिम कम रहता है।

लॉकडाउन बढ़ा तो बढ़ेगी लोगों की आर्थिक तंगी, जरूरी सामान खरीदना भी बनेगा चुनौती

a1.png

डॉक्टर एडम ने बताया कि प्रतिबंधों को तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है। पहली जिनमें कम जोखिम हो, दूसरी जिसमें थोड़ा ज्यादा जोखिम हो और तीसरी, जो ज्यादा जोखिम भरी हो।

कम जोखिम भरी पाबंदियों में मॉरनिंग या इवनिंग वॉक करना। इसके अलावा मार्केट से खरीदारी करना आदि। लेकिन जो सबसे अधिक जोखिम भरी पाबंदियां हैं उनमें- स्कूल कॉलेज खोलना, वर्क फ्रॉम हॉम खत्म करना या क्वारंटीन समाप्त करना आदि।

लेकिन इनमें भी यह तय करना मुश्किल है कि किस श्रेणी में कितनी ढ़ील दी जाए, ताकि अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट सके।

लॉकडाउन में बढ़ेगी सप्लाई चेन की चुनौतियां, देश में खड़ा हो सकता है महासकंट

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: लॉकडाउन से बाहर आना नहीं इतना आसान, करने होंगे ये उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो