ईरानी दूतावास की ओर से इस बात की भी जानकारी दी गई है कि शुक्रवार से ईरान और भारत के बीच स्पेशल फ्लाइट्स ( Special flights ) शुरू की जाएंगी जिससे वहां फंसे हुए भारतीयों को वापस लाया जा सके। ईरान में फिलहाल दो हजार के करीब भारतीय फंसे हुए हैं। ईरानी दूतावास की ओर से बताया गया कि हम भारत की ओर से पूरी रजामंदी मिलने के बाद ही उन्हें वापस भेजेंगे।
Coronavirus: इटली के टूरिस्ट की पत्नी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, India में कोरोना के मरीजों की वायरस के प्रसार का असर भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन पर भी पड़ा है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ( Ravish Kumar ) के मुताबिक इसी महीने होने वाले भारत-यूरोपीय संघ ( EU ) शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पुनर्निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान में किसी भारतीय नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने नहीं आया है। कुमार ने कहा कि दुनियाभर में भारतीय दूतावास भारतीयों की मदद करने के लिए तैयार हैं।
वहीं भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ( S Jayshankar ) ने कहा कि भारतीय चिकित्सा दल ईरान गया है। भारतीय अधिकारी कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर वहां फंसे भारतीयों की वापसी के लिए ईरान के अपने समकक्षों के साथ काम कर रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय चिकित्सा दल के कोरोना वायरस जांच के वास्ते जल्द ही कोम में पहला क्लिनिक स्थापित करने की संभावना है।भारत ने इटली और दक्षिण कोरिया से आने वालों या वहां की यात्रा कर चुके लोगों के लिए अतिरिक्त वीजा पाबंदियां लगाई हैं और उनके लिए कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने का प्रमाणपत्र सौंपना अनिवार्य कर दिया गया है। उन्हें अपने-अपने देशों के स्वास्थ्य प्राधिकारों द्वारा अधिकृत प्रयोगशालाओं से यह प्रमाणपत्र लेना होगा।
coronavirus : गुलाम नबी आजाद ने लगाया गंभीर आरोप, BJP विपक्ष को तोड़ने के लिए कर रही है दबाव बता दें भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 31 लोगों में से 16 इटली के पर्यटक ( Italian Tourist ) शामिल हैं। इनमें इटली के पर्यटक पति-पत्नी भी शामिल हैं। इन दोनों के संपर्क में 68 लोग आए थे जिनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। इसमें से 60 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है वहीं 8 लोगों के सैंपल्स के नतीजों का अभी भी इंतजार है।