चीन ( China ) के 30 से ज्यादा प्रांत कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जबकि सबसे अधिक संक्रमित प्रांत में हुबेई का वुहान शहर ( Wuhan city ) है।
वहीं, कोरोना वायरस दुनिया भर के देशों के लिए चिंता की विषय बना हुआ है। हाल यह है कि भारत और अमरीका समेत कई देश चीन में फंसे अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं।
भारत—अमरीकी दोस्ती का गवाह बनेगा अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम, मोदी-ट्रंप का मेगा शो में उमड़ेगी भीड़
ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force ) एक बार फिर चीन से अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट कराने की तैयारी कर रही है।
इसके साथ ही वायु सेना का एक एयरक्राफ्ट चीन के कोरोना संक्रमित लोगों के लिए मेडिकल राहत सामग्री भी भेजेगा।
जानकारी के अनुसार चीन में अभी भी कई भारतीय फंसे हुए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत अब अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए वायुसेना के एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर का इस्तेमाल करेगा।
यह एयरक्राफ्ट गुरुवार को वुहान जाएगा। चीन में फंसे भारतीयों की संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है।
शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से आज मुलाकात करेंगे वार्ताकार, सुलह के रास्ते पर होगी चर्चा
आपको बता दें कि यह भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा मिलिट्री एयरक्राफ्ट है। इसका इस्तेमाल भारी मात्रा में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए किया जाता है।