Monsoon Session से पहले पांच सांसद मिले Corona Positive, कइयों के संक्रमित होने की आशंका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के 74% सक्रिय केस बने हुए हैं। ये वो मरीज हैं, जिनका अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। ऐसे में कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले देश के 9 राज्यों में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा सक्रिय केस अभी 28% मरीज महाराष्ट्र में हैं। जबकि ऐसे राज्यों की सूची में कर्नाटक दूसरे पायदान पर है। यहां कोरोना वायरस के 11% मरीज हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश की बारी आती है, जहां 10% सक्रिय केस हैं। उत्तर प्रदेश की बात करें तो इस राज्य का नंबर सातवां हैं। यहां पर 7% कोरोना मरीज हैं। वहीं, तमिलनाडु में 5% और ओडिशा में कोरोना के 4% केस हैं।
Coronavirus से ठीक हो चुके मरीजों को रहना होगा सावधान, बचाव के लिए खानी होंगी ये चीजें
वहीं, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण चुनौती बनता जा रहा है। मरीजों की संख्या के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में हर रोज 2 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आने लगे हैं। मरीजों को बेहतर सुविधा दिलाने के मकसद से सरकार ने इंतजाम किए हैं, मगर स्थितियां लगातार बिगड़ रही हैं। इससे राज्य सरकार चिंतित भी है। इस समय रिकवरी रेट 75 प्रतिशत है।