इसी के चलते भारत ने ईरानी नागरिकों ( Iranian citizens ) को जारी किए गए वीजा ( Visa ) या ई-वीजा ( E- Visa ) को रद्द कर दिया है। भारत ने यह कदम ऐसे समय उठाया, जब कोराना वायरस की वजह से ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोला अली खामेनेई ( Ayatollah Ali Khamenei ) के सलाहकार मोहम्मद मीरमोहम्मदी ( Mohammad Mirmohammadi ) की मौत हो गई।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस ( Coronavirus ) ने चीन के बाद सबसे ज्यादा कहर ईरान में ढ़ाया है। कोरोना से यहां अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि 1,501 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
कोलकाता में NSG परिसर का उद्घाटन करने पहुंचे अमित शाह को दिखाए गए काले झंडे
ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि ‘ एक फरवरी के बाद ईरानी नागरिकों और ईरान की यात्रा पर जाने वाले विदेशी नागरिकों को जारी वीजा/ई-वीजा रद्द कर दिया है।
बयान में इस बात का भी जिक्र किया गया कि यह उनके लिए है, जिन्होंने अभी तक भारत में प्रवेश नहीं किया है। आपको बता दें कि ये विदेशी नागरिक अब हवाई, थल या समुद्री मार्ग से भारत में एंट्री नहीं कर पाएंगे।
वहीं, ईरान में बड़ी संख्या में भारतीय फंसे हुए हैं। इन लोगों में स्टूडेंट्स, मछुआरे और तीर्थयात्री शामिल हैं। ये लोग बेसब्री के साथ भारत लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
राहत की बात यह है कि अभी तक कोई भी भारतीय कोरोना वायरस की जद में नहीं आया है। भारत सरकार की ओर से उनको हेल्थ प्रोटाकॉल का पालन करने को कहा गया है।